Property purchasing Shubh Muhurat in October: नवंबर के महीने में आप घर, प्रॉपर्टी, वाहन खरीदने और गृह प्रवेश की योजना बना रहें हैं तो आपको शुभ मुहूर्त का पता होना चाहिए.ऐसे में आइए जानते हैं नवंबर 2024 में प्रॉपटी खरीदने के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat in november for property purchasing) और खरीदारी के दौरान ध्यान में रखे जाने वाले वास्तु नियम.
नवंबर 2024 में प्रॉपटी खरीदने के शुभ मुहूर्त- Shubh Muhurat in November for property purchasing
वाहन की खरीदारी के लिए - 01, 13, 18, 20, 21, 25 और 28 नवंबर का दिन शुभ रहेगा।
प्रॉपर्टी या घर इत्यादि की खरीद के लिए - 02, 06, 07, 11, 19, 20 और 30 नवंबर बहुत ही खास रहेगा।
गृह प्रवेश हेतु मुहूर्त - गृह प्रवेश के लिए 8, 13, 16, 18 और 25 नवंबर के दिन बहुत खास रहेगा।
नामकरण के लिए मुहूर्त - वैदिक पंचांग के अनुसार, 01, 03, 07, 08, 13, 17, 18, 20, 21, 25, 27 और 28 नवंबर का दिन उत्तम है.
अन्नप्राशन मुहूर्त - अन्नप्राशन मुहूर्त के लिए 4, 08, 11, 13, 14, 20, 25, 28 और 29 नवंबर का दिन बेहतर रहेगा.
कर्णवेध हेतु मुहूर्त - 03, 04, 08, 09, 13, 14, 20, 21 और 27 नवंबर का दिन शुभ है.
रखें इन बातों का ध्यान - Vastu tips to buy property
- कोई भी शुभ कार्य शुरू करने के पहले मुहुर्त देखना चाहिए.
- ऐसा घर खरीदें जहां सूर्य उदय की रोशनी पहुंचती हो.
- पूर्व और उत्तर दिशा की ओर मुख वाले घर हमेशा फायदेमंद होते हैं.
- दक्षिणमुखी घर भूलकर भी नहीं लेना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं