विज्ञापन

Krishna Janmashtami 2024: राशि के अनुसार इस तरह की जा सकती है भगवान श्रीकृष्ण की पूजा, बरसेगी कृपा

Janmashtami Puja: जन्माष्टमी के मौके पर राशि के अनुसार पूजा की जा सकती है. मान्यतानुसार राशि के अनुसार पूजा करने पर भक्तों को श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है.

Krishna Janmashtami 2024: राशि के अनुसार इस तरह की जा सकती है भगवान श्रीकृष्ण की पूजा, बरसेगी कृपा
Janmashtami Puja Vidhi: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाई जाती है जन्माष्टमी.

Krishna Janmashtami 2024 :  इस साल 26 अगस्त, सोमवार के दिन बेहद दुर्लभ संयोग में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन भगवान कृष्ण की विशेष पूजा और जन्मोत्सव मनाया जाता है. भगवान के मंदिरों को आकर्षक और भव्य तरीके से सजाया जाता है. मान्यतानुसार इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा और व्रत रखने से हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस साल यह पर्व जयंती योग में पड़ रहा है. ऐसे में अगर अपनी राशि (Zodiac Signs) के अनुसार पूजा और उपाय किए जाएं तो भगवान प्रसन्न होंगे और जीवन में खुशियां आएंगी. यहां जानिए राशि के अनुसार कृष्ण जी को प्रसन्न करने के उपाय. 

Janmashtami Puja: आज गजकेसरी योग में मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानिए पूजा का सही शुभ मुहूर्त क्या है

राशि के अनुसार जन्माष्टमी पूजा | Janmashtami Puja According To Zodiac Signs

मेष राशि

मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. उनका संबंध हनुमान जी से है. मेष राशि के जातक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण जी को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाकर, कुमकुम लगाएं. इससे जीवन में आने वाले हर संकट दूर होंगे और खुशियां ही खुशियां आएंगी.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातक जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) दूध और शहद से स्नान कराकर पीले चंदन से तिलक लगाएं. उनकी हर मनोकामनाएं पूरी होंगी.

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों का अगर विवाह नहीं हो रहा या इसमें देरी हो रही है तो मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए भगवान कृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप को लाल चुनरी चढ़ाएं.

कर्क राशि

जिन लोगों की राशि कर्क है वे कृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर लड्डू गोपाल को शंख से जल भरकर स्नान कराएं और भोग में पंजीरी चढ़ाएं.

सिंह राशि

सिंह राशि (Leo) के जातक कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बाल गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाएं. इससे जीवन में समृद्धि बनी रहेगी और भगवान कृष्ण की कृपा बरसेगी.

कन्या राशि

इस राशि के जातक कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा जी को गंगाजल और दूध से स्नान कराने के बाद हरे रंग का वस्त्र पहनाएं. इसके बाद दही और पंजीरी का भोग लगाएं.

तुला राशि 

तुला राशि के जातक को कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को दूध से स्नान कराएं और पीला चंदन लगाकर उन्हें लाल रंग का वस्त्र पहनाना चाहिए। इसके साथ भोग में खीर अवश्य ही शामिल करें.

वृश्चिक राशि 

इस राशि के जातक जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की विधि-विधान से पूजा करने के बाद नारियल की बर्फी का भोग लगाएं.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान को दही और शहद से स्नान करवाने के बाद लाल रंग के वस्त्र पहनाकर पूजा करें.

मकर राशि 

मकर राशि के जातक भगवान की विशेष कृपा पाने के लिए कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को कच्चे दूध से स्नान करवाकर पूजा करें.

कुंभ राशि 

कुंभ राशि (Aquarius) के जातकों को इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल की प्रतिमा का दूध, गंगाजल और शहद से अभिषेक करने के बाद बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.

मीन राशि

मीन राशि के जातक इस बार कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान की विधिपूर्वक पूजा करें और उन्हें भोग में बर्फी चढ़ाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जन्माष्टमी की इस व्रत कथा को पढ़े बिना अधूरा माना जाता है व्रत, ऐसे जन्म लिया था श्रीकृष्ण ने
Krishna Janmashtami 2024: राशि के अनुसार इस तरह की जा सकती है भगवान श्रीकृष्ण की पूजा, बरसेगी कृपा
जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को लगता है छप्पन भोग, जानिए कौन-कौन से पकवान होते हैं इस थाली में शामिल
Next Article
जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को लगता है छप्पन भोग, जानिए कौन-कौन से पकवान होते हैं इस थाली में शामिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com