Shardiya Navtatri 2024: ऐसी मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि में मां दूर्गा (Goddess Durga) की विशेष पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मां दुर्गा का अपने भक्तों पर सदा हाथ रहता है और उनकी उपासना बिगड़े काम भी बना देती हैं. शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) में आदिशक्ति मां दुर्गा के ही नौ रूपों को नौ अलग-अलग दिन पूजा जाता है. किसी संकट या परेशानी में हैं, तो शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की रोजाना पूजा आपकी सारी समस्याओं का हल कर सकती है. मां दूर्गा की पूजा करने से साधक के सभी कष्ट और संकट दूर होंगे. इस साल शारदीय नवरात्रि की तारीख और समय को लेकर अगर आपके मन में कोई दुविधा है, तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं शारदीय नवरात्रि 2024 की सही तारीख और घटस्थापना (Ghat Sthapna) के सही समय के बारे में.
कितने दिन बाद रखा जाएगा जितिया व्रत, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत पारण का समय
शारदीय नवरात्रि 2024 की तारीख
पंचांग के मुताबिक, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तारीख की शुरुआत आगामी 3 अक्टूबर 2024 की रात 12 बजे 18 मिनट से होने जा रही है. इस समय की समाप्ति 4 अक्टूबर को देर रात 2 बजकर 58 मिनट पर होगी. ऐसे में यह तय है कि शारदीय नवरात्रि 2024 की शरुआत आगामी 3 अक्टूबर से ही होगी. वहीं, 11 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की समाप्ति होगी. अगले दिन 12 अक्टूबर को विजयादशमी यानि दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा.
शारदीय नवरात्रि 2024 घटस्थापना समय
नवरात्रि 2024 के घटस्थापना के शुभ मुहूर्त की तारीख और समय क्या है आइए जानते हैं. 3 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 15 मिनट से सुबह 7 बजकर 22 मिनट तक नवरात्रि 2024 के घटस्थापना के शुभ मुहूर्त का समय रहेगा. यानि शारदीय नवरात्रि 2024 के घटस्थापना समय का शुभ मुहूर्त एक घंटे से ज्यादा समय तक रहेगा. इसके बाद इसी दिन सुबह 11 बजे 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक अभीजित मुहूर्त होगा. ऐसे में इन दोनों समय में से आप घटनास्थापना कर मां दूर्गा की पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
किन बातों का रखना है ध्यान?
याद रहे नवरात्रि में सुबह की पूजा करने के बाद साधक को सोना नहीं है.
शारदीय नवरात्रि के दौरान किसी से लड़ना-झगड़ना और अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना है.
शराब, मांस आदि नॉन-वेज चीजों को खाने से परहेज करना होगा.
वहीं, शारदीय नवरात्रि शुरू होने से पहले घर की साफ-सफाई जरूर करें.
नवरात्रि में मंदिर को अच्छे से साफ करें नया आसन तैयार करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं