विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2018

Sharad Purnima 2018: शरद पूर्णिमा की रात बरसता है अमृत, खीर के साथ इन मैसेजेस से भी बनाएं इसे खास

Sharad Purnima 2018: आज के लिए भगवान कृष्ण ने महा रासलीला रचाई थी. इसी वजह से शरद पूर्णिमा का दिन बेहद खास माना जाता है. आज भी इस दिन को मैसेज के जरिए और खास बनाएं.

Sharad Purnima 2018: शरद पूर्णिमा की रात बरसता है अमृत, खीर के साथ इन मैसेजेस से भी बनाएं इसे खास
Sharad Purnima 2018: शरद पूर्णिमा के दिन भेजें ये खास मैसेजेस
नई दिल्ली: Sharad Purnima 2018: शरद पूर्णिमा हिंदुओं का बेहद ही प्रसिद्ध त्योहार है. इस दिन व्रत और खीर दोनों की बहुत ही महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से घर में खुशहाली और समृद्धि आती है. वहीं, खीर खाने से कई रोगों से मुक्ति मिलती है. इसीलिए आज खास तौर पर खीर बनाने की प्रथा है. इस दिन खीर बनाकर खुले आसमान में रखी जाती है और रात 12 बजे उसे खाया जाता है. इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है आज के दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था, इसीलिए कुछ लोग इनकी की पूजा करते हैं. वहीं, कहीं मान्यता है कि आज के लिए भगवान कृष्ण ने महा रासलीला रचाई थी. इसी वजह से शरद पूर्णिमा का दिन बेहद खास माना जाता है. आज भी इस दिन को मैसेज के जरिए और खास बनाएं और अपनों को इस कोजागरी पूर्णिमा (Kojagari Purnima), रास पूर्णिमा (Raas Purnima), कौमुदी व्रत (Kamudi Vrat​) और कोजागर पूर्णिमा (Kojagara Purnima) की शुभकामनाएं दें.

शरद पूर्णिमा 2018: जानिए Kojagiri Purnima और लक्ष्‍मी पूजा की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मान्‍यताएं और खीर का महत्‍व

चांद सी शीतलता, शुभ्रता, कोमलता, उदारता, प्रेमलता
आपको और आपके परिवार को प्रदान हो
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


Sharad Purnima 2018: शरद पूर्णिमा पर बनाएं इन 6 स्टेप्स में टेस्टी खीर, जानिए इसके फायदे भी
 
lee0s5m8

 

शरद पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुन्दर
क्योंकि बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद
बनकर चन्द्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार
शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा का त्योहार
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


 
hodbks68

 

आओ साथ मिलकर शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा का आशीर्वाद
सिर नवा कर पाएं और जीवन को समृद्ध बनाएं
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


 
lbjoeuuo


 

संग गोपिया राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


 
01m09udg

 

आशा है की शरद पूर्णिमा का उत्सव
दे आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि
लेकर आये ये दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और प्यार
बहुत शुभ हो आपके लिए ये त्योहार
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


 
qv4mjkmg

 

शरद पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से
आशा है ये त्योहार आपके जीवन में नई उमंग लेकर आए
आप सभी को शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


 
25d0gn8o

 

शरद पूर्णिमा को आप
और आपके परिवार पर
सोमरस बरसे और
सुख समृद्धि की वर्षा हो
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


 
mj2k7ab8



आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निराला
इस दिन चमके चन्द्रमा सबसे प्यार बिखेर कर
अपनी चांदनी दे हमको वो अपना आशीर्वाद
ये है कामना इस साल, हर साल
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं

 

u4rdtbj

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com