
पोप फ्रांसिस ने उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो गर्भपात का विरोध करते हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पोप फ्रांसिस ने गर्भपात का विरोध करने वालों को लताड़ा
उन्होंने दुनिया को उन लोगों से चेताया जो पवित्रता का चोला ओढ़ते हैं
पोप ने कहा कि गरीबों की मदद करना महत्वपूर्ण है
ये थे ईसा मसीह के अंतिम शब्द
कैथोलिक गर्भपात-विरोधी कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए फ्रांसिस ने कहा कि गरीबों और आव्रजकों की मदद करना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना गर्भपात के खिलाफ एक पक्ष लेना.
उन्होंने लिखा, 'कुछ कैथोलिकों को लगता है कि गंभीर नैतिकता से जुड़े सवालों की तुलना में यह (आव्रजकों की समस्या) एक कम महत्व का मुद्दा है.' उन्होंने कहा, 'ऐसा करना वोटों के लिए भागने वाले राजनेताओं जैसा है.'
जानिए गुड फ्राइडे के बारे में सबकुछ
पोप ने लिखा, 'उदाहरण के तौर पर बेगुनाह गर्भस्थ के लिए हमारा बचाव स्पष्ट, मजबूत और आवेशपूर्ण होने की जरूरत है.' उन्होंने कहा, 'गरीबों की जिंदगियां, जो जन्म ले चुके हैं, निराश्रय, त्यागे हुए और वंचितों के लिए समान समर्पित भावना होनी चाहिए.'
सीएनएन की खबर के मुताबिक, पोप फ्रांसिस ने पहले गर्भपात और समलैंगिकता के मुद्दे के साथ मनोग्रहीत होने का दावा करने वालों की आलोचना की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं