विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

जापान के इस धर्मस्थल की सीढ़ियों पर दौड़ लगाने से लोग रहते हैं जवान और तंदुरुस्त

जापान के इस धर्मस्थल की सीढ़ियों पर दौड़ लगाने से लोग रहते हैं जवान और तंदुरुस्त
फाईल फोटो
जापान के कागावा प्रांत में स्थित है 'कोनपिरा धर्मस्थल’। हाल ही में इस धर्मस्थल की सीढ़ियों पर सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाई। इस दौड़ के नियमों के अनुसार प्रतियोगियों को इस धर्मस्थल की 785 सीढ़ियों पर दौड़ते हुए चढ़ना और उतरना होता है।

इस कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रसारकों के अनुसार इस आयोजन में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें 80 साल तक के बुजुर्ग से लेकर तीन साल तक के छोटे बच्चे भी शामिल थे।

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : बौद्ध भिक्षु यात्री ह्वेनसांग पर भारत-चीन की साझा फिल्म रिलीज के लिए तैयार
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----​​ 


एक प्रकार की विशेष प्रार्थना है सीढ़ियों पर दौड़

जापानी मान्यता के अनुसार, इस दौड़ में भाग लेने का मतलब एक प्रकार की विशेष प्रार्थना करना है। इसससे अच्छी सेहत और तंदुरुस्ती बनी रहती है। यही कारण है कि वे सीढ़ियों पर दौड़कर ऊपर पहुंचते हैं और फिर उसी तरह नीचे वापस आते हैं।

यहां हुई सीढ़ी दौड़ प्रतियोगिता को ताकामात्सु के रहने वाले 47 साल के एक व्यक्ति ने जीता। उसने 758 सीढ़ियों पर चढ़ने और उतरने में केवल 12 मिनट का समय लिया। विजेता ने कहा कि आखिरी चढ़ाई कठिन थी, लेकिन दौड़ पूरी करने पर उसे खुशी महसूस हुई।

उल्लेखनीय है कि जापान के कागावा प्रांत में स्थित कोनपिरा धर्मस्थल एक प्राचीन धर्मस्थल है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह पहली शताब्दी में बनाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान , धर्मस्थल , सीढ़ी दौड़, कोनपिरा जापान, Konpira Shrine Kagawa, Buddhist Shrine, Stair Race, Konpira Shrine Stairs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com