विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2019

करतारपुर गलियारा में हो रही देरी पर बोला पाकिस्तान, कहा - भारत इच्छुक नहीं है

पाकिस्तान चाहता है कि तयशुदा समय में करतारपुर गलियारा शुरू हो जाये. हालांकि, बैठकों में देरी हो रही है क्योंकि भारत सरकार ऐसे हालात में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के आयोजन की इच्छुक नहीं है.

करतारपुर गलियारा में हो रही देरी पर बोला पाकिस्तान, कहा - भारत इच्छुक नहीं है
पाक ने करतारपुर गलियारा में देर करने का भारत पर लगाया आरोप
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारा शुरू करने के समझौते को अंतिम रूप देने के लिये भारत पर प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता में देर करने का को आरोप लगाया.

प्रस्तावित करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के नरोवाल में गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से जोड़ता है.

सरकार से नही मिली कोई मदद, तो गुस्साए शख्स ने खुद बना डाली पूरी सड़क, देखें VIDEO

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘‘पाकिस्तान चाहता है कि तयशुदा समय में करतारपुर गलियारा शुरू हो जाये. हालांकि, बैठकों में देरी हो रही है क्योंकि भारत सरकार ऐसे हालात में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के आयोजन की इच्छुक नहीं है.''

दिल्ली का ये मार्केट नकली सामान बेचने में नं. 1, यूं अमेरिका के लिए बना सिर दर्द

16 अप्रैल को भारत और पाकिस्तान ने प्रस्तावित गलियारे के तकनीकी पहलुओं पर बैठक का आयोजन किया था. करीब चार घंटे चली बैठक में दोनों देशों के विशेषज्ञों और तकनीशियनों ने पुल के पूरा होने के समय, सड़कों की रूपरेखा एवं प्रस्तावित चौराहों के इंजीनियरिंग पहलुओं पर चर्चा की थी.

श्रीलंका ने जारी की संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर, जिनकी वजह से गई 250 से ज्यादा लोगों की जान

प्रस्तावित गलियारे पर बैठक ‘‘जीरो प्वाइंट'' पर बने अस्थायी तंबू में हुई थी.

बैठक के बाद फैसल ने कहा था कि करतारपुर गलियारे पर पाकिस्तान की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है.

VIDEO: क्या करतारपुर कॉरिडोर रिश्तों की नई डोर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan, Kartarpur Corridor, India Kartarpur Corridor, Pakistan Kartarpur Corridor, करतारपुर गलियारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com