'निजा सावन' के आखिरी सोमवार को गुजरात स्थित  सोमनाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

ऐसी मान्यता है कि गुजरात स्थित सोमनाथ टेंपल भगवान शिव (Lord Shiva) के बारह ज्योतिर्लिंगों (lord Shiva jyotirlinga) में से एक है.

'निजा सावन' के आखिरी सोमवार को गुजरात स्थित  सोमनाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

Nija Sawan 2023 : निजा सावन 17 अगस्त को शुरू हुआ और जिसका समापन 15 सितंबर को होगा.

Nija Sawan Month 2023 : निजा सावन महीने के आखिरी सोमवार पर भक्तों ने गुजरात (Gujarat) के बिलिमोरा (Bilimora) में स्थित सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) में विशेष पूजा-अर्चना की. ऐसी मान्यता है कि गुजरात स्थित सोमनाथ टेंपल भगवान शिव (Lord Shiva) के बारह ज्योतिर्लिंगों (lord Shiva jyotirlinga) में से एक है. इसलिए यह गुजरात में एक महत्वपूर्ण तीर्थ (pilgrimage) और पर्यटन स्थल (tourist place of Gujrat) है. 

Pradosh Vrat: इस दिन रखा जाएगा भोलेनाथ के लिए प्रदोष व्रत, जानिए कैसे करें भगवान शिव का पूजन 

हिंदू गुजराती कैलेंडर के अनुसार, निजा सावन 17 अगस्त को शुरू हुआ और जिसका समापन 15 सितंबर को होगा.
इस पवित्र महीने में सोमवार को विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं और इसे 'श्रावणी सोमवार' के नाम से जाना जाता है.

इस पूरे महीने भक्त हर सोमवार को व्रत रखते हैं और शिव की भक्ति में विलीन रहते हैं. इस दौरान लोग रुद्राभिषेक जैसे अनुष्ठान भी कराते हैं. ऐसी मान्यता है कि निजा सावन में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर होती हैं, साथ ही मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com