विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

वृन्दावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन की समय-सारणी में हुआ परिवर्तन

वृन्दावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन की समय-सारणी में हुआ परिवर्तन
फाइल फोटो
मथुरा: वृन्दावन स्थित प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी (भगवान श्रीकृष्ण) के विग्रह के दर्शनों का समय बदल गया है।

मंदिर के प्रबंधक (प्रशासन) मुनीश शर्मा के अनुसार, परिवर्तित समय सारणी के अनुसार अब राजभोग के दर्शन प्रात: 7 बज कर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक होंगे और सायंकाल मंदिर 5 बज कर 30 मिनट से रात्रि 9 बज कर 30 मिनट तक दर्शनों के लिए खुला रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस बीच ठाकुर जी की श्रृंगार आरती प्रात: 7 बज कर 55 मिनट पर, राजभोग आरती पूर्वाह्न 11 बज कर 55 मिनट पर और शयनभोग आरती रात्रि 9 बज कर 25 मिनट पर संपन्न हुआ करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांकेबिहारी मंदिर, वृन्दावन, Banke Bihari Temple, Vrindavan