विज्ञापन

Nag Panchami Wishes: आज नाग पंचमी पर सभी को भेजिए ये मैसेजेस, नाग देव की मिलेगी कृपा

Nag Panchami : नाग पंचमी पर मान्यतानुसार नाग देव और महादेव की पूजा की जाती है. यहां भेजिए शुभकामना संदेश और कह दीजिए सभी को हैप्पी नाग पंचमी.

Nag Panchami Wishes: आज नाग पंचमी पर सभी को भेजिए ये मैसेजेस, नाग देव की मिलेगी कृपा
Happy Nag panchami 2025: इन विशेज से सभी को दें नाग पंचमी की शुभकामनाएं.

Nag Panchami 2025: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष सी पंचमी तिथि पर आज नाग पंचमी मनाई जा रही है. नाग पंचमी पर मान्यतानुसार नाग देव (Nag Dev) की पूजा की जाती है और उनपर दूध चढ़ाया है. नाग पंचमी की पूजा (Nag Panchami Puja) के लिए नाग देवता की तस्वीर या गोबर से तैयार प्रतिमा पर गाय का कच्चा दूध, दही, देशी घी, गंगाजल और शहद अर्पित करते हैं. पूजा सामग्री में तुलसी, जौ, धूप, हल्दी, कपूर, धतूरा, बेलपत्र और मिठाई शामिल की जाती है. सुबह के समय स्नान पश्चात नाग देव का स्मरण किया जाता है. वहीं, पूजा में नाग देव के मंत्रों का जाप होता है, व्रत की कथा पढ़ी जाती है और आरती के बाद पूजा संपन्न होती है. इस खास दिन पर आप भी सभी को नाग पंचमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं और हैप्पी नाग पंचमी (Happy Nag Panchami) कह सकते हैं.

नाग पंचमी पूजा की विधि और मुहूर्त पढ़ें यहां 

नाग पंचमी की शुभकामनाएं | Happy Nag Panchami 2025 Wishes | Nag Panchami Wishes

शिवजी के गले में जिनका वास है

उनके ऊपर हमें भी पूर्ण विश्वास है

जीवन की बाधाएं जरूर मिटाएंगे

नाग पंचमी पर लावा दूध चढ़ाएंगे

परिवार के साथ नाग पंचमी मनाएंगे.

नाग पंचमी की शुभकामनाएं!

---------------------------------

सावन का आया भक्तों महीना है

नाग पंचमी का त्योहार है

जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम

उसका होता हमेशा बेड़ा पार है.

नाग पंचमी की शुभकामनाएं!

---------------------------------------

सावन का महीना आया है

हो रही खुशियों की बौछार,

आपके लिए शुभ हो

नाग पंचमी का त्योहार.

नाग पंचमी की शुभकामनाएं!

-----------------------------------

शिव शंकर के गले में विराजे

ऐसी है नाग देवता की माया,

खुशियों से भर जाता जीवन उनका

जिसने नाग देवता को मन से चाहा.

नाग पंचमी की शुभकामनाएं!

---------------------------------------

सावन के महीने में नाग पंचमी का त्योहार है

भगवान शिव के गले में सापों का हार है

जो करे सच्चे दिल से सापों की पूजा उसका बेड़ा पार है.

नाग पंचमी की शुभकामनाएं!

------------------------------------------

गले में शिव शंभू के विराजे नाग

पृथ्वी को रखें हैं अपने फन पर,

ऐसे हैं हमारे शक्तिशाली देवता नागराज

इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम.

नाग पंचमी की शुभकामनाएं!

-----------------------------

नाग देवता करें आपकी रक्षा

पिलाएं दूध उन्हें मीठा-मीठा,

हो आपके घर में धन की बरसात

ऐसा शुभ हो नाग पंचमी का त्योहार.

नाग पंचमी की शुभकामनाएं!

---------------------------------

पूजन नाग का करे जो सच्चे मन से

हर संकट हटे उसके जीवन पथ से

सर्प देवता की ये पावन वंदना

लाए समृद्धि, सुख और शुभ भावना.

नाग पंचमी की शुभकामनाएं!

------------------------------

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com