लोहड़ी की शाम जलते अलाव के इर्द-गिर्द दुल्ला भट्टी की कहानी जरूर बयान की जाती है.
उत्तर भारत, विशेषकर पंजाब, में लोहड़ी का त्यौहार, जो मकर संक्रांति की पूर्व संध्या का एक शानदार उत्सव है, एक लोकनायक दुल्ला भट्टी (Dulla Bhatti) की याद की अमरता से भी जुड़ा है. पंजाब के इस लोकप्रिय पर्व लोहड़ी की शाम जलते अलाव के इर्द-गिर्द जमे बड़े-बुजुर्ग दुल्ला भट्टी की कहानी जरूर बयान करते हैं. केवल कहानी ही नहीं कहते बल्कि दुल्ला भट्टी का गीत गाते भी हैं और नाचते भी हैं.
यह भी पढ़ें : लोहड़ी 2017 : जानिए क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार और क्या है इससे जुड़ी अनूठी मान्यताएं
हर साल लोहड़ी पर अग्नि में आशीर्वाद के लिए मूंगफली, रेवड़ी और फुल्ले अर्पित करने के बीच दुल्ला भट्टी के गीत ‘सुन्दर मुंदरिये’ के जरिए बुराई पर अच्छाई की जीत और अच्छे कर्म करने का संकल्प भी लिया जाता है.
वास्तव में गौर से देखा जाए तो लोहड़ी के सभी गीत दुल्ला भट्टी से ही जुड़े दिखते हैं. हम यह भी कह सकते हैं कि लोहड़ी के गानों का केंद्र बिंदु दुल्ला भट्टी को ही बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें : जानिए कैसे मनाते हैं पोंगल पर्व, क्या-क्या होता है इस दिन और क्या है इसका इतिहास
मध्यकाल में दुल्ला भट्टी मुगल शासक अकबर और जहांगीर के समय में पंजाब में रहते थे. उन्हें पंजाब के नायक की उपाधि से सम्मानित किया गया था.
प्रचलित लोक कथाओं के अनुसार, उस समय पंजाब के एक जगह संदलबार के इलाके में लड़कियों को ज़बरन उठा लिया जाता था. उन्हें गुलामी के लिए बलपूर्वक अमीर लोगों को बेचा जाता था. कईयों को मध्यपूर्व के देशों में शाही हरम की शान बढ़ाने के लिए भेज दिया जाता था.
यह भी पढ़ें : सूर्य उपासना का विशेष पर्व है मकर संक्रांति, जानिए कहां-कहां कैसे मनाया जाता है यह त्यौहार
कहते हैं, एक योजना के तहत दुल्ला भट्टी ने न केवल उन लड़कियों को आततायियों से मुक्त करवाया बल्कि उनकी शादी विधिपूर्वक हिंदू लड़कों से करवाई और उनकी शादी की सभी व्यवस्थाएं भी अपनी देखरेख में करवाई.
कुछ लोकगाथाओं में केवल दुल्ला के केवल एक शादी का जिक्र है, तो किसी-किसी लोककथा में उल्लेख है कि दुल्ला ने कई स्त्रियों से सम्मानपूर्वक विवाह किया था. जो भी हो, ये सभी लोककथाएं उसके उच्च चरित्रवान होने और स्त्रियों के प्रति उसकी सम्मान की भावना को पुष्ट करता है.
यह भी पढ़ें : पोंगल 2017 स्पेशल: जानिए क्या है जल्लिकट्टू प्रथा, क्यों हो रहा इस पर इतना विवाद
दुल्ला भट्टी की लोकप्रियता को देखते हुए पंजाबी भाषा में सन 1956 में ‘दुल्ला भट्टी’ नामक एक फिल्म बनायी थी. उसी कहानी पर इसी नाम से सन 2016 में दुबारा एक और फिल्म रिलीज की गई, जो खासा लोकप्रिय हुई.
आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें : लोहड़ी 2017 : जानिए क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार और क्या है इससे जुड़ी अनूठी मान्यताएं
हर साल लोहड़ी पर अग्नि में आशीर्वाद के लिए मूंगफली, रेवड़ी और फुल्ले अर्पित करने के बीच दुल्ला भट्टी के गीत ‘सुन्दर मुंदरिये’ के जरिए बुराई पर अच्छाई की जीत और अच्छे कर्म करने का संकल्प भी लिया जाता है.
वास्तव में गौर से देखा जाए तो लोहड़ी के सभी गीत दुल्ला भट्टी से ही जुड़े दिखते हैं. हम यह भी कह सकते हैं कि लोहड़ी के गानों का केंद्र बिंदु दुल्ला भट्टी को ही बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें : जानिए कैसे मनाते हैं पोंगल पर्व, क्या-क्या होता है इस दिन और क्या है इसका इतिहास
मध्यकाल में दुल्ला भट्टी मुगल शासक अकबर और जहांगीर के समय में पंजाब में रहते थे. उन्हें पंजाब के नायक की उपाधि से सम्मानित किया गया था.
प्रचलित लोक कथाओं के अनुसार, उस समय पंजाब के एक जगह संदलबार के इलाके में लड़कियों को ज़बरन उठा लिया जाता था. उन्हें गुलामी के लिए बलपूर्वक अमीर लोगों को बेचा जाता था. कईयों को मध्यपूर्व के देशों में शाही हरम की शान बढ़ाने के लिए भेज दिया जाता था.
यह भी पढ़ें : सूर्य उपासना का विशेष पर्व है मकर संक्रांति, जानिए कहां-कहां कैसे मनाया जाता है यह त्यौहार
कहते हैं, एक योजना के तहत दुल्ला भट्टी ने न केवल उन लड़कियों को आततायियों से मुक्त करवाया बल्कि उनकी शादी विधिपूर्वक हिंदू लड़कों से करवाई और उनकी शादी की सभी व्यवस्थाएं भी अपनी देखरेख में करवाई.
कुछ लोकगाथाओं में केवल दुल्ला के केवल एक शादी का जिक्र है, तो किसी-किसी लोककथा में उल्लेख है कि दुल्ला ने कई स्त्रियों से सम्मानपूर्वक विवाह किया था. जो भी हो, ये सभी लोककथाएं उसके उच्च चरित्रवान होने और स्त्रियों के प्रति उसकी सम्मान की भावना को पुष्ट करता है.
यह भी पढ़ें : पोंगल 2017 स्पेशल: जानिए क्या है जल्लिकट्टू प्रथा, क्यों हो रहा इस पर इतना विवाद
दुल्ला भट्टी की लोकप्रियता को देखते हुए पंजाबी भाषा में सन 1956 में ‘दुल्ला भट्टी’ नामक एक फिल्म बनायी थी. उसी कहानी पर इसी नाम से सन 2016 में दुबारा एक और फिल्म रिलीज की गई, जो खासा लोकप्रिय हुई.
आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दुल्ला भट्टी की कहानी, लोहड़ी गीत का नायक दुल्ला भट्टी, लोहड़ी पर्व, लोहड़ी 2017, लोहड़ी कैसे मनाते हैं, Story Of Dulla Bhatti, Lohri Song Hero Dulla Bhatti, Lohri Festival, Lohri 2017, How To Celebrate Lohri, Dulla Bhatti Hindi