विज्ञापन

निकाय चुनाव से पहले NCP में फेरबदल, जयंत पाटिल ने शरद पवार गुट के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि एनसीपी में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है. जयंत पाटिल लगातार दो कार्यकाल और एक अतिरिक्त साल इस पद पर रह चुके हैं. 

निकाय चुनाव से पहले NCP में फेरबदल, जयंत पाटिल ने शरद पवार गुट के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
जयंत पाटिल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र में निकाय चुनावों से पहले सियासी पारा बढ़ने लगा है. खबर आ रही है कि एनसीपी (शरद पवार गुट) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वो बीते सात सालों से एनसीपी के साथ जुड़े हुए थे. एनसीपी ने अब जयंत पाटिल की जगह सतारा के वरिष्ठ मराठा नेता और पश्चिमी महाराष्ट्र से आने वाले शशिकांत शिंदे को ये जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. 

आपको बता दें कि एनसीपी में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है. जयंत पाटिल लगातार दो कार्यकाल और एक अतिरिक्त साल इस पद पर रह चुके हैं. 

खास बात ये है कि जयंत पाटिल ने 10 जून को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के दौरान सार्वजनिक रूप से पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. उस समय, स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने भावुक होकर उनके भाषण को बीच में ही रोक दिया था और विरोध जताया था.अगले हफ़्ते आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है. एनसीपी 15 जुलाई को एक बैठक करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com