विज्ञापन
This Article is From May 24, 2022

Laughing Buddha: लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखते वक्त इन बातों का रखा जाता है खास ख्याल, जानें इसे रखने की सही दिशा

Laughing Buddha: वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर की खुशहाली और सुख-समृद्धि से जोड़कर देखा गया है. घर में लाफिंग बुद्धा किस दिशा में रखा उचित मना गया है, इसे जानते हैं.

Laughing Buddha: लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखते वक्त इन बातों का रखा जाता है खास ख्याल, जानें इसे रखने की सही दिशा
Laughing Buddha: लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना गया है.

Laughing Buddha: लाफिंग बुद्धा को घर की खुशहाली, संपन्नता और सुख-समृद्धि से जोड़कर देखा गया है. खासतौर पर चीनी वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) को खास महत्व दिया गया है. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति (Laughing Buddha Statue) को लोग आर्थिक संवृद्धि के लिए भी रखते हैं. साथ ही इसे लोग ना सिर्फ घरों में बल्कि दफ्तर और दुकान में भी रखते हैं. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखने के लिए वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में खास नियम बताए गए हैं. कहा जाता कि लाफिंग बुद्धा को सही दिशा (Laughing Buddha Direction) में ही रखा जाना चाहिए. आइए वास्तु के मुताबिक जानते हैं कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को कहां रखा जाता है. 

कहां रखें लाफिंग बुद्धा की मूर्ति

चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के मुताबिक लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को कहीं भी रखने के बजाए मुख्य द्वार के बिल्कुल सामने रखा जाना चाहिए. दरअसल कहा जाता है कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति ऐसी जगह पर रखनी चाहिए जहां घर में प्रवेश करने वालों की नजरे  पड़े. इसके अलावा लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को जमीन पर रखने से मना किया जाता है. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को जमीन से 30 इंच की उंचाई पर ही रखा जाता है. पूर्व दिशा की ओर लाफिंग बुद्धा की तस्वीर को रखा जा सकता है. माना जाता है कि इस दिशा में लाफिंग बुद्धी की मूर्ति को रखने से घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है. 


कैसी होनी चाहिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति

कहा जाता है कि लाफिंग बुद्धा की नाक घर के मालिक के हाथ की एक अंगुली के बराबर होनी चाहिए. वहीं लाफिंग बुद्धा की मूर्ति की अधिकतम उंचाई घर की मालकिन के हाथ के बराबर होनी चाहिए. 

   
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति कहां ना रखें

वास्तु के अनुसार, लाफिंग बुद्धा की मूर्ति किचन, बेडरूम, डाइनिंग रूम या टॉयलेट-बाथरूम के आसपास नहीं रखनी चाहिए. इसके अलावा लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखने के लिए मेज या टेबल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

खबरों की खबर : ज्ञानवापी की ऐसी सर्वे रिपोर्ट पर कैसे हो भरोसा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com