विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2018

कुंभ मेले में भगवान को भांग के प्रसाद पर रोक नहीं

कुंभ मेले में देश व विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा होते हैं. पिछला कुंभ प्रयागराज में 2013 में आयोजित किया गया था. इस साल यह जनवरी से मार्च 2019 में आयोजित होगा.

कुंभ मेले में भगवान को भांग के प्रसाद पर रोक नहीं
कुंभ मेले में भगवान को भांग के प्रसाद पर रोक नहीं
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि भगवान को 'प्रसाद' चढ़ाने पर रोक नहीं लग सकता. यह पूछे जाने पर दिया कि क्या सरकार 2019 कुंभ मेले के दौरान भांग के इस्तेमाल की अनुमति जारी रखेगी, इस पर मंत्री ने यह टिप्पणी की.

नंद गोपाल गुप्ता से सम्मेलन में पूछा गया, "क्या भगवान को 'प्रसाद' चढ़ाने पर किसी तरह का प्रतिबंध है."

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नंद गोपाल गुप्ता गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर व गोवा के लोगों को प्रयागराज (इलाहाबाद) में कुंभ मेला में आमंत्रित करने के लिए गोवा में थे. 

6 जनवरी को पड़ रहा है पहला सूर्य ग्रहण, 2019 में होंगे ये 5 सूर्य और चंद्र ग्रहण

यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के इस्तेमाल का समर्थन करती है जो इस आयोजन के दौरान नियमित तौर पर नागा साधुओं द्वारा इस्तेमाल होते हैं.

इस सवाल पर नंद गोपाल गुप्ता ने कहा, "यह धार्मिक निष्ठा का कार्यक्रम है. हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी को असुविधा नहीं हो. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कुंभ भव्य हो और किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हों."

कुंभ मेला 2019 में श्रद्धालु अब क्रूज़ की सवारी से कर सकेंगे दर्शन

कुंभ मेले में देश व विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा होते हैं. पिछला कुंभ प्रयागराज में 2013 में आयोजित किया गया था. इस साल यह जनवरी से मार्च 2019 में आयोजित होगा.

कुंभ मेले से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

वीडियो - नासिक कुंभ मेले में शाही स्नान की जबरदस्त तैयारियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com