विज्ञापन

श्रावण मास में इस दिन रखा जाएगा कामिका एकादशी का व्रत, जानिए यहां तिथि और मुहूर्त

इस दिन कामिका एकादशी व्रत कथा सुनने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है. साथ ही पूर्वजों का भी आशीर्वाद मिलता है.

श्रावण मास में इस दिन रखा जाएगा कामिका एकादशी का व्रत, जानिए यहां तिथि और मुहूर्त
यह दिन मुख्य रूप से ब्रह्मांड के संरक्षक भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है.

Kamika Ekadashi tithi 2025 : साल में कुल 24 एकादशी का व्रत रखा जाता है. हर एकादशी का अलग महत्व और नाम होता है. श्रावण मास में आने वाली एकादशी को कामिका कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु के श्रीधर स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है. जो साधक इस व्रत को रखते हैं उन्हें सुख, शांति, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन दान-पुण्य विशेषकर जलपात्र और वस्त्र का दान करना बहुत फलदायी माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं सावन माह में कब है कामिका एकादशी का व्रत और पूजा (kamika ekadashi puja muhurat 2025) मुहूर्त.

क्या आपको पता है शिव जी की बेटियां कौन हैं, क्या हैं इनके नाम और काम, अगर नहीं तो जान जाएंगे आज, यहां पढ़िए इसकी कहानी

कब है कामिका एकादशी का व्रत - When is the fast of Kamika Ekadashi

  • यह व्रत 21 जुलाई को रखा जाएगा. एकादशी तिथि का आरंभ 20 जुलाई 2025 को दोपहर 12:12 मिनट से होगा, जिसका समापन 21 जुलाई 2025 को सुबह 09:38 मिनट पर होगा. उदयातिथि की मान्यता के अनुसार यह व्रत 21 जुलाई को रखा जा रहा है. 

कामिका एकादशी पारण 2025 - Kamika Ekadashi Parana 2025

  • इसका पारण मुहूर्त 22 जुलाई 2025 को सुबह 05:07 से 07:05 बजे तक है. इस अवधि में आप भगवान विष्णु का नाम लेकर पारण कर सकते हैं. 

कामिका एकादशी महत्व - Significance of kamika Ekadashi 2025

  • माना जाता है कि कामिका एकादशी पिछले पापों को से मुक्ति पाने और आध्यात्मिक पथ पर नए सिरे से शुरुआत करने का एक शक्तिशाली दिन है.
  • यह दिन मुख्य रूप से ब्रह्मांड के संरक्षक भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है. इस दिन आप विधि-विधान से पूजा करके श्रीहरि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. 
  • इस दिन कामिका एकादशी व्रत कथा सुनने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है. साथ ही पूर्वजों का भी आशीर्वाद पाने का अच्छा अवसर है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com