
कबीर का अधिकांश जीवन काशी में व्यतीत हुआ था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कबीर दास प्रसिद्ध कवि और संत थे.
संत कबीर ने लगभग पूरा जीवन काशी में बिताया था.
कबीर दास अपने जीवन के आखिरे समय में मगहर चले आए थे.
Amarnath Yatra 2018: 'बम-बम भोले' से गूंज उठा अमरनाथ, शिव भक्त बोले- 'डर से ऊपर आस्था'
कबीर का अधिकांश जीवन काशी में व्यतीत हुआ. वे काशी के जुलाहे के रूप में ही जाने जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि मृत्यु के बाद कबीर दास के शव को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. हिन्दू कहते थे कि उनका अंतिम संस्कार हिन्दू रीति से होना चाहिए और मुस्लिम कहते थे कि मुस्लिम रीति से. ऐसा कहा जाता है कि जब उनके शव पर से चादर हटाई गई, तब लोगों ने वहां फूलों का ढेर पड़ा देखा. बाद में आधे फूल हिन्दुओं ने ले लिए और आधे मुसलमानों ने. मुसलमानों ने मुस्लिम रीति से और हिंदुओं ने हिंदू रीति से उन फूलों का अंतिम संस्कार किया.
जगन्नाथ मंदिर में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, परिसर के अंदर लगेंगे 23 सीसीटीवी
मगहर में कबीर की समाधि है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मगहर में आज कबीर दास की समाधि पर चादर चढाई और पुष्प अर्पित किये. उसके बाद उन्होंने 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली संत कबीर अकादमी का शिलान्यास किया.

शिलान्यास के बाद मोदी ने एक जनसभा में कहा कि, कबीर अपने कर्म से वन्दनीय हो गये. कबीर धूल से उठे थे लेकिन माथे का चंदन बन गये.
VIDEO: कबीर की धरती से पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला