विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2023

‘कबीर ग्रंथावली’ के संशोधित संस्करण को करीब सौ साल बाद किया जा रहा है प्रकाशित

कबीर की रचनाओं की सदियों पुरानी हस्तलिखित प्रतियों के आधार पर श्यामसुंदर दास ने 1928 में पहली बार पुस्तक का संपादन किया था. इसके नये संस्करण का प्रकाशन राजकमल प्रकाशन ने किया है और भक्ति कविता के विशेषज्ञ पुरुषोत्तम अग्रवाल ने इसका संपादन किया है.

‘कबीर ग्रंथावली’ के संशोधित संस्करण को करीब सौ साल बाद किया जा रहा है प्रकाशित

कबीर के अध्ययन पर सबसे प्रामाणिक और संपूर्ण रचना मानी जाने वाली ‘कबीर ग्रंथावली' का संशोधित संस्करण चार जून को कबीर की 626वीं जयंती के मौके पर बाजार में आएगा. कबीर की रचनाओं की सदियों पुरानी हस्तलिखित प्रतियों के आधार पर श्यामसुंदर दास ने 1928 में पहली बार पुस्तक का संपादन किया था. इसके नये संस्करण का प्रकाशन राजकमल प्रकाशन ने किया है और भक्ति कविता के विशेषज्ञ पुरुषोत्तम अग्रवाल ने इसका संपादन किया है.

अग्रवाल ने नवीनतम संस्करण के बारे में कहा कि पुस्तक का पाठ वही है, वहीं पढ़ने में छूट गयीं बहुत सी त्रुटियों को ठीक कर लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने कबीर पर क्रमबद्ध अध्ययन शुरू किया तो मेरा सामना ग्रंथावली के पाठ की समस्याओं से भी हुआ. मुझे हैरानी हुई कि किसी विद्वान ने इसमें संशोधन या सुधार पर ध्यान क्यों नहीं दिया. अंतत: मैंने खुद ये काम संभाला.''

प्रकाशकों के अनुसार संशोधित संस्करण के प्रकाशन के बाद पाठकों को करीब एक शताब्दी बाद कबीर की प्रामाणिक रचनाएं उपलब्ध होंगी.

इस वीडियो को भी देखें- मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नहीं देखा होगा पति-पत्नी में नोकझोंक का ये खास अंदाज, सिर दर्द-चाय और गाने के कॉम्बिनेशन ने बना दिया नेटिजन्स का दिन
‘कबीर ग्रंथावली’ के संशोधित संस्करण को करीब सौ साल बाद किया जा रहा है प्रकाशित
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Next Article
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com