Hartalika Teej Messages in Hindi
नई दिल्ली:
Hartalika Teej 2018: हरतालिका तीज को बूढ़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन औरतें अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. यह व्रत करवा चौथ के व्रत से भी ज्यादा कठिन होता है. इस व्रत में पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए लगभग 30 घंटों तक भूखी रहती हैं. ना इस व्रत में खा सकते हैं और ना ही सो सकते हैं. पूरी रात माता पार्वती के लिए भजन-कीर्तन किए जाते हैं. सिर्फ शादी-शुदा महिलाएं ही नहीं बल्कि इस व्रत को कुंवारी कन्याएं भी रख सकती हैं. वहीं कई जगह तो पति भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखते हैं.
Hartalika Teej 2018: 12 सितंबर को है हरतालिका तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
इस व्रत को खासकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में रखा जाता है. पति-पत्नी के प्यार को समर्पित इस पर्व को अगर आप भी मना रहे हो तो अपने साथी को भी यहां दिए गए मैसेज जरूर भेज़ें.
Hariyali Teej 2018: तीज के मौके इन 5 गानों पर थिरक उठते हैं पैर, इन 5 हिट नंबर की रहती है धूम
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej
सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के
कर लो सोलह श्रृंगार
Happy Hartalika Teej
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
Happy Hartalika Teej
इसके गीतो के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
Happy Hartalika Teej
तीज का त्योहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
Happy Hartalika Teej
Hariyali Teej: इस बार इन मेहंदी डिज़ाइन्स के लिए महिलाओं में बढ़ा क्रेज, देखें Photos और आप भी लगाएं
Hartalika Teej 2018: 12 सितंबर को है हरतालिका तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
इस व्रत को खासकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में रखा जाता है. पति-पत्नी के प्यार को समर्पित इस पर्व को अगर आप भी मना रहे हो तो अपने साथी को भी यहां दिए गए मैसेज जरूर भेज़ें.
Hariyali Teej 2018: तीज के मौके इन 5 गानों पर थिरक उठते हैं पैर, इन 5 हिट नंबर की रहती है धूम
चंदन की खूशबू
आप सभी को मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej
आया तीज का त्योहार
सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के
कर लो सोलह श्रृंगार
Happy Hartalika Teej
पेड़ों पर झूले
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
Happy Hartalika Teej
झूम उठते है दिल सभी के
इसके गीतो के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
Happy Hartalika Teej
सावन लाया है
तीज का त्योहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
Happy Hartalika Teej
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं