विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2018

Hartalika Teej: पेड़ों पर झूले सावन की फुहार, मुबारक हो आपको तीज का त्योहार, अपने साथी को भेज़ें ऐसे ही 8 खास मैसेज

Hartalika Teej 2018: इस व्रत को खासकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में रखा जाता है. पति-पत्नी के प्यार को समर्पित इस पर्व को अगर आप भी मना रहे हो तो अपने साथी को भी यहां दिए गए मैसेज जरूर भेज़ें.

Hartalika Teej: पेड़ों पर झूले सावन की फुहार, मुबारक हो आपको तीज का त्योहार, अपने साथी को भेज़ें ऐसे ही 8 खास मैसेज
Hartalika Teej Messages in Hindi
नई दिल्ली: Hartalika Teej 2018: हरतालिका तीज को बूढ़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन औरतें अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. यह व्रत करवा चौथ के व्रत से भी ज्यादा कठिन होता है. इस व्रत में पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए लगभग 30 घंटों तक भूखी रहती हैं. ना इस व्रत में खा सकते हैं और ना ही सो सकते हैं. पूरी रात माता पार्वती के लिए भजन-कीर्तन किए जाते हैं. सिर्फ शादी-शुदा महिलाएं ही नहीं बल्कि इस व्रत को कुंवारी कन्याएं भी रख सकती हैं. वहीं कई जगह तो पति भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखते हैं. 

Hartalika Teej 2018: 12 सितंबर को है हरतालिका तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

इस व्रत को खासकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में रखा जाता है. पति-पत्नी के प्यार को समर्पित इस पर्व को अगर आप भी मना रहे हो तो अपने साथी को भी यहां दिए गए मैसेज जरूर भेज़ें.

Hariyali Teej 2018: तीज के मौके इन 5 गानों पर थिरक उठते हैं पैर, इन 5 हिट नंबर की रहती है धूम​

 
चंदन की खूशबू
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej

 
888qssm8


आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाए
आप के घर खुशहाली आए
और आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
Happy Hartalika Teej

 
35ficpt8

 

आया तीज का त्योहार
सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के
कर लो सोलह श्रृंगार
Happy Hartalika Teej

 
thdp0ajo

 

 
पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej

 
5gc258j

 

बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
Happy Hartalika Teej

 
g89fo99o

 

झूम उठते है दिल सभी के
इसके गीतो के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
Happy Hartalika Teej

 
e5r45cmg


कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली
सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़को जाए
सावन जल्दी आयो रे
Happy Hartalika Teej

 
031095p

हरियाली तीज 2018

सावन लाया है
तीज का त्योहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
Happy Hartalika Teej

 
5q8an00o
Hariyali Teej: इस बार इन मेहंदी डिज़ाइन्स के लिए महिलाओं में बढ़ा क्रेज, देखें Photos और आप भी लगाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com