Happy Shardiya Navratri 2022: आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुके हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है, जिसमें 9 दिनों तक देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. 9 दिनों तक चलने वाले इन नवरात्रों में माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठें दिन देवी कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और फिर नवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. ऐसे में आप भी अपनों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामना भेज सकते हैं.
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं माँ से पुकार
हैप्पी नवरात्रि 2022
सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
जगराता और माता की चौकी होने वाली है
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माँ शेरावाली आ गई
होगी अब हमारी हर मनोकामना पूरी
हरने हमारे सारे दुख माता रानी हमारे द्वार आ गई
चांद की चांदनी बसंत की बहार
फूलो की खुशबू अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
Happy Navratri 2022
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते
शारदीय नवरात्रि की मंगलकामनाएं
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन
मां के कदमो की आहट से, गूंज उठेगा आंगन
जय माता दी!
देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
जय माता दी!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं