विज्ञापन

Akshaya Tritiya 2025 wishes: आज है अक्षय तृतीया, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Akshya tritiya best wishes - अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर आप रिश्तेदारों और दोस्तों को यहां पर दिए गए शुभकामना संदेश भेज कर उनके लिए मंगल कामना कर सकते हैं. 

Akshaya Tritiya 2025 wishes: आज है अक्षय तृतीया, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश
वैसे ही हो धन की वर्षा, मंगलमय हो यह त्योहार, भेंट में आएं उपहार ही उपहार- अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

Akshaya Tritiya 2025 wishes : आज अक्षय तृतीया है. इस दिन को अबूझ मुहूर्त के रूप में जाना जाता है. इसलिए आज के दिन कोई भी शुभ काम आप बिना मुहूर्त देखे कर सकते हैं. आपको बता दें कि आज के दिन ही बद्रीनाथ के कपाट खोले जाते हैं. साथ ही अक्षय तृतीया के दिन ही वृंदावन में श्री बांके बिहारी के चरण दर्शन मिलते हैं. इस दिन दान पुण्य करना शुभ फलदायी होता है. इसके अलावा मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही महर्षि वेद व्यास जी ने भगवान गणेश को महाकाव्य सुनाया था. ऐसे शुभ दिन पर आप रिश्तेदारों और दोस्तों को यहां पर दिए गए शुभकामना संदेश भेज कर उनके लिए मंगल कामना कर सकते हैं. 

Akshaya Tritiya 2025: कब है अक्षय तृतीया? जानें किस तरह पूजा करने पर खुश होंगी मां लक्ष्मी और क्या है शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया विशेज 2025 - Akshaya Tritiya Wishes 2025

हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्मी का आगमन,

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं - 2025

कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस-पास घूमती रहे,
धन की हो भरमार
मिले अपनों का प्यार

अक्षय तृतीया की बधाई -2025

वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं -2025

आज के दिन धन-संपदा का क्षय ना हो
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों

शुभ अक्षय तृतीया -2025

घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आए उपहार ही उपहार

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई - 2025

आज के दिन धन-संपदा का क्षय ना हो
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों

शुभ अक्षय तृतीया - 2025

धन-धान्य से भरी रहे तिजोरी, खुशियों का लगे अंबार
दुख दूर रहें हमेशा, खुशियां आएं अपार

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं ! 

आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन हो
कष्ट रहें दूर सदा और हंसी-ठिठोली से भर जाए झोली

आपको अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !

 यह अक्षय तृतीया आपके सभी कार्यों में सफलता लेकर आए,
आपके कार्यों में सिद्धि मिले और दुखों का नाश हो,

अक्षय तृतीया 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं !

यह अक्षय तृतीया आपके सभी कार्यों में सफलता लेकर आए,
आपके कार्यों में सिद्धि मिले और दुखों का नाश हो,
अक्षय तृतीया 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं !

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: