Akshaya Tritiya Images: भगवान परशुराम का जन्म, अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ था और इस वजह से अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) के नाम से भी जाना जाता है. परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे और इस वजह से अक्षय तृतीया का ये दिन हिंदुओं के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) 26 अप्रैल को मनाई जा रही है. वैसे तो अक्षय तृतीया से ही चारधाम यात्रा शुरू होती है लेकिन इस साल कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है.
माना जाता है कि, अक्षय तृतीय के दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया (Happy Akshaya Tritiya) के दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. अक्षय यानी जिसका कभी क्षय (नष्ट) न हो. तो सोना खरीदने के साथ-साथ इस पर्व की बधाई भी दें. यहां अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya Messages) के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, इन्हें भेजिए और अपनों को शुकामनाएं दीजिए.
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार !!
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आईं
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई !!
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !!
आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकट का नाश हो,
शान्ति का वास हो...
घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!!!
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है !!
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !!
कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस-पास घूमती रहें,
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार !!!
हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो मां लक्ष्मी का आगमन !!
आपको अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं,
मां लक्ष्मी आप पर कृपा हमेशा बनाए रखे !!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं