विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2020

Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया पर परिवार और दोस्तों को इन मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं

Happy Akshaya Tritiya Images: अक्षय तृतीया से ही हर साल चारधाम यात्रा शुरुआत होती है लेकिन इस साल कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. 

Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया पर परिवार और दोस्तों को इन मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं
Akshaya Tritiya Images: अक्षय तृतीया पर इन मैसेज के साथ दें बधाई.
नई दिल्ली:

Akshaya Tritiya Images: भगवान परशुराम का जन्म, अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ था और इस वजह से अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) के नाम से भी जाना जाता है. परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे और इस वजह से अक्षय तृतीया का ये दिन हिंदुओं के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) 26 अप्रैल को मनाई जा रही है. वैसे तो अक्षय तृतीया से ही चारधाम यात्रा शुरू होती है लेकिन इस साल कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है. 

माना जाता है कि, अक्षय तृतीय के दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया (Happy Akshaya Tritiya) के दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. अक्षय यानी जिसका कभी क्षय (नष्ट) न हो. तो सोना खरीदने के साथ-साथ इस पर्व की बधाई भी दें. यहां अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya Messages) के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, इन्हें भेजिए और अपनों को शुकामनाएं दीजिए. 

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्‍योहार !!
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !!!

t0nv6ofo

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आईं
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई !!
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !!

q31sjec8

आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकट का नाश हो,
शान्ति का वास हो...

737n9o7g

घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!!!  

o991a7qo
इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है !!
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !!

i82agom8

कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस-पास घूमती रहें,
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार !!!

6usse8u8

हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो मां लक्ष्‍मी का आगमन !!  

77paekgg

आपको अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं,
मां लक्ष्‍मी आप पर कृपा हमेशा बनाए रखे !!!

5dq1vfro

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com