ओडिशा (Odisha) के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) में हर साल होने वाली वार्षिक रथ यात्रा की तैयारियों की शुरुआत के रूप में होने वाली ''चंदन यात्रा'' और ''अक्षय तृ्तीया'' अनुष्ठान रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) की महामारी के चलते मंदिर परिसर में ही संपन्न हुआ.
सामान्य तौर पर यह अनुष्ठान मंदिर परिसर के बाहर होता है. पुरी गजपति महाराज दिब्य सिंह देब जो जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी हैं ने स्पष्ट किया था कि महत्वपूर्ण अनुष्ठान केवल चुने हुए पुजारियों और सेवादारों की उपस्थिति में ही संपन्न होगा और श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.
इस बार मशहूर रथ यात्रा 23 जून को होनी है लेकिन देब ने बताया कि इस पर फैसला तीन मई तक लागू लॉकडाउन के बाद होगा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस यात्रा को आयोजित करने को लेकर चर्चा की थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं