विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

ट्रक की जोरदार टक्कर से मंदिर हुआ चकनाचूर, लेकिन टस-से-मस नहीं हुए हनुमानजी

ट्रक की जोरदार टक्कर से मंदिर हुआ चकनाचूर, लेकिन टस-से-मस नहीं हुए हनुमानजी
भीषण दुर्घटना में भी सही-सलामत बच गई हनुमानजी की प्रतिमा
उत्तर प्रदेश के शहर बांदा जिले में स्थित मवई नामक गांव के पास स्थित हनुमान मंदिर में हुए एक भयानक हादसे ने मंदिर की धज्जियां उड़ा दी और मंदिर की ईंट-ईंट बिखेर दी। लेकिन मंदिर में स्थापित बजरंग बली की प्रतिमा एक इंच भी नहीं हिली। यह चमत्कार देख कर स्थानीय लोग दंग हैं और इसे हनुमानजी का प्रताप मान रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन बजरंग बली की प्रतिमा गिरने या टूटने की बजाय अपनी जगह से टस-से-मस तक नहीं हुई।

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़े : यहां है उल्टे खड़े हनुमान जी की विश्व की इकलौती और अनोखी प्रतिमा
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 

दुर्घटना में दो पुजारियों की मौत

यह दुर्घटना तब हुई जब एक ड्राईवर ट्रक को बेतहाशा चला रहा था। वह अपनी मंजिल पर जल्दी-से-जल्दी पहुंचना चाहता था। लेकिन ड्राइवर ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक इस मंदिर में जा घुसा। एक जोरदार धमाके साथ मंदिर बुरी तरह चकनाचूर हो गया। इस दुर्घटना में मंदिर में सो रहे दो पुजारियों की मौत हो गई।

ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को भी गंभीर चोटें आईं, लेकिन उस मंदिर में रखी हनुमान जी की मूर्ति पर एक जरा खरोंच भी न आई। हाथ में गदा उठाए बजरंगी बली की मूर्ति इस हादसे के बाद भी अपनी जगह से एक इंच भी नहीं हिली। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग ये देखकर हैरान रह गए।

इस मंदिर में रहने वाली एक पुजारिन के अनुसार हादसे की रात वह वहां नहीं थी। हादसे के अगले दिन जब वह वापस आई तो देखा कि मंदिर मिट्टी में मिल चुका है। एक भी दीवार नहीं बची थी, लेकिन बजरंग बली की मूर्ति अपनी जगह पर एक सही-सलामत थी। उसके अनुसार यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंदिर, हनुमान मंदिर, हनुमान जी, ट्रक दुर्घटना, Temple, Hanuman Temple, Hamunanji, Truck Accident