विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

तेरह अप्रैल से खुलेंगे भरमौर-कुगती के कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट, नहीं दी जाएगी पशुबलि

तेरह अप्रैल से खुलेंगे भरमौर-कुगती के कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट, नहीं दी जाएगी पशुबलि
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध कुगती के कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट इस महीने की 13 अप्रैल से खुलेंगे। परंपरा के अनुसार, कपाट खुलने से पहले की रात यानी 12 अप्रैल को जागरण होगा, फिर उसके अगले दिन विधिवत कपाट खोले जाएंगे।

छोटी चार धाम के मंदिरों (केदारनाथ-बद्रीनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री) की तरह मौसम की प्रतिकूलता के कारण कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट हर वर्ष नवम्बर महीने में बंद हो जाते हैं।

मंदिर में छः महीने नहीं होता पूजा पाठ
नवम्बर में मंदिर के कपाट एकबार बंद होने के बाद 6 महीनों तक कपाट नहीं खुलते हैं। इस दौरान कोई पूजा-पाठ भी नहीं होता है। मौसम की अनुकूलता के अनुसार मंदिर के कपाट हर साल बैसाखी के दिन खोले जाते हैं।

हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार अब यहां पशुओं की बलि नहीं दी जाएगी। यदि श्रद्धालु किसी भी प्रकार की बलि के लिए यहां भेड़, बकरी या कोई पशु लाते हैं, तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भगवान कार्तिक, भरमौर कार्तिकेय स्वामी मंदिर, पशुबलि, Lord Kartikeya, Kartik Swami Temple Kugti, Animal Sacrifice
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com