अपनों तक पहुंचाएं इन संदेशों से गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, बप्पा करेंगे हर मुश्किल दूर

Ganesh Chaturthi Wishes : अपनों को याद करने और शुभकामनाएं भेजने के लिए व्रत और त्योहार खूबसूरत अवसर होते हैं.

अपनों तक पहुंचाएं इन संदेशों से गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं,  बप्पा करेंगे हर मुश्किल दूर

Ganesh Chaturthi: गणपति के नाम से विघ्न बाधा (Vighn harta) टल जाते हैं जो भी प्यार से पुकारे बप्पा उसी के हो जाते हैं गणेश चतुर्थी की बहुत बधाई.

Ganesh Chaturthi Wishes 2023:  आज से गणेश उत्सव का आगाज हो गया है. पूरे दस दिन तक गणेश महोत्सव की धूम रहेगी, भक्त अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करेंगे और सुबह शाम भगवान की आरती और उनके प्रिय व्यंजनों का भोग लगाएंगे. भगवान गणेश (Lord Ganesh) को मोदक बेहद प्रिय हैं. इसके साथ ही हम अपने इष्ट मित्रों को शुभकामनाओं के संदेश भी भेजेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं गणेश चतुर्थी पर भेजे जाने वाले शुभकामना संदेश.

हरतालिका तीज की पूजा में जरूर शामिल करें ये सामग्री, भगवान शिव और देवी पार्वती होंगे प्रसन्न

गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश

1. गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने संभाला है!

2. व्रकतुंड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है
जिसने दिल से पूजा समझो उसका बेड़ा पार है.

3. लड्डू जिनका भोग है मूषक सवारी है
सुखकर्ता दुखकर्ता जग पालन हारी
गणेश चतुर्थी की बहुत बधाई.

4-रूप बड़ा निराला है
गणपति मेरा प्यारा है
जब भी कोई मुसीबत आई
मेरे बप्पा ने हल कर डाला है
हैप्पी गणेश चतुर्थी

5- गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो भी प्यार से पुकारे बप्पा उसी के हो जाते हैं
गणेश चतुर्थी की बहुत बधाई.

6- जीवन सुंदर सुखद बन जाता है
जब कोई गणेश का हो जाता है
गणेश चतुर्थी की बहुत बधाई

7- मूषक की सवारी तेरी
हर-घर की पहरेदारी तेरी
तेरे बिना कोई काज न होवे
तेरी ज्योति कभी न हारी.

8- रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
जय गणपति देवा।
गणेश चतुर्थी की बहुत बधाई

9-कर दो हमारे जीवन से दुख का नाश
चिंतामुक्त करके पूरण कर दो सारे काज
गणेश चतुर्थी की बहुत बधाई

10-पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खाकर जो मूषक पर सवारे
वो गणपति बप्पा घर हैं पधारे
गणेश चतुर्थी की बहुत बधाई.

11- पग में फूल खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी ना हो कोई दुख
यही है विनायक चतुर्थी पर
मेरे तरफ से आपके लिए प्रार्थना.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)