Ganesh Chaturthi 2020: देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में आज गणेश चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है. बता दें गणेश जी का जन्म भादो माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मध्यकाल में हुआ था. इस वजह से हर साल इसी दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. आमतौर पर यह अगस्त या फिर सितंबर के महीने में आती है. इस साल गणेश चतुर्थी 22 अगस्त यानी कि आज मनाई जा रही है. मुख्य रूप से इस त्योहार को महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु आदि राज्यों में मनाया जाता है.
Ganesh Chaturthi 2020: क्या आप जानते हैं गणपति के आगमन के वक्त क्यों किया जाता है चावल का इस्तेमाल?
इस साल भी अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. न्यूज एंजेसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की गई हैं, जहां लोग और पुजारी अलग-अलग तरीके से गणेश चतुर्थी मनाते हुए नजर आ रहे हैं. गुजरात के सूरत में डॉक्टर अदिति मित्तल ने ड्राय फ्रूट्स से गणपति बप्पा की प्रतिमा बनाई. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैंने अस्पताल में ड्राय फ्रूट्स से प्रतिमा बनाई है और पूजा के बाद इन्हें मरीजों को बांट दिया जाएगा. ''
Gujarat: Dr Aditi Mittal, a resident of Surat made Ganpati idol with dry fruits for #GaneshChaturthi.
— ANI (@ANI) August 21, 2020
She says, "I made this idol with dry fruits that have shell & it will be kept at a COVID hospital. After puja the dry fruits will be distributed among patients at the hospital" pic.twitter.com/AupCOURiuj
वहीं महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित मशहूर सिद्धि विनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सुबह-सुबह आरती और पूजा की गई.
#WATCH Maharashtra: 'Aarti' being performed at the Shri Siddhivinayak Temple in Mumbai on #GaneshChaturthi. pic.twitter.com/5LBmeX0Ij4
— ANI (@ANI) August 22, 2020
दिल्ली के द्वारका में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में भी सुबह आर्ती की गई.
Ganesh Chaturthi 2020: दोस्तों और परिजनों को भेजें ये गणेश संदेश, देखें फोटो और मैसेज
Delhi: 'Aarti' being performed at Shri Sidhi Vinayak Temple in Dwarka on #GaneshChaturthi. pic.twitter.com/ZuHYCpujE7
— ANI (@ANI) August 22, 2020
महाराष्ट्र के नागपुर में भी गणेश चतुर्थी के मौके पर सुबह-सुबह श्री गणेश मंदिर में आर्ती की गई.
#WATCH Maharashtra: Morning 'aarti' and prayers being offered at Shri Ganesh Mandir Tekdi in Nagpur on #GaneshChaturthi, today. pic.twitter.com/6OGQaYHg7d
— ANI (@ANI) August 22, 2020
गौरतलब है कि गणेशोत्सव मुख्य रूप से 10 दिन के लिए मनाया जाता है और फिर गणेश जी को विसर्जित कर दिया जाता है. इस साल 1 सितंबर को विसर्जन है. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में गणपति स्थापित करने के 3 दिन बाद भी उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं