Ganesh Chaturthi 2020: भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2020) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 22 अगस्त 2020 यानी कि आज मनाया जा रहा है. बता दें, किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की स्थापना करते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं. वैसे तो गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi 2020) 10 दिन का कार्यक्रम होता है. हालांकि, कुछ राज्यों में गणपति उत्सव के तीन दिन बाद ही उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है.
गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों के बीच बहुत सी मान्यताएं प्रचलित हैं. इन्ही में से एक ये भी है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखने से पाप लगता है. माना जाता है कि, जो व्यक्ति गणेश चतुर्थी के दिन चांद के दर्शन करता है, उसपर झूठा आरोप लगता है. तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की कहानी और कारण क्या है.
Ganesh Chaturthi 2020: दोस्तों और परिजनों को भेजें ये मैसेज और कहें Happy Ganesh Chaturthi
गणपति बप्पा और चांद की कहानी
मान्यताओं के अनुसार जब गणेश जी ने पृथ्वी की सबसे पहले 7 परिक्रमाएं की और प्रथम पूज्य कहलाए. तब सभी देव-देवताओं ने उनकी वंदना की, लेकिन चंद्रमा मंद-मंद मुस्कुराते रहे. दरअसल, चांद को अपने सौंदर्य पर घमं हो गया था. चंद्रमा ने बाकी देवताओं की तरह गणेशजी की वंदना नहीं की. इस वजह से उन्हें चांद पर गुस्सा आ गया और उन्होंने चांद को श्राप देते हुए कहा कि आज से तुम काले हो जाओगे. चंद्रमा को तब समझ आया कि उससे बड़ी भूल हुई है. चांद ने तुरंत ही गणेश जी से माफी मांगी और तब गणेशजी ने कहा, जैसे-जैसे सूर्य की किरणें तुम पर पड़ेंगी तो तुम्हारी चमक लौट आएगी.
Ganesh Chaturthi 2020: क्यों हर शुभ कार्य की शुरुआत भगवान गणपति से की जाती है? यहां जानें वजह
गणेश चतुर्थी पर इस मंत्र का करें जाप
अब आप जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा का दीदार नहीं करना चाहिए. ऐसे में यदि आप गलती से चांद देख लेते हैं तो घबराएं नहीं. आपको केवल एक खास मंत्र का जाप कर लेना चाहिए. आपको सिंह: प्रसेन मण्वधीत्सिंहो जाम्बवता हत:, सुकुमार मा रोदीस्तव ह्येष:स्यमन्तक:।।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं