
Ganesh Chaturthi 2020: देशभर में 22 अगस्त 2020 यानी कि शनिवार को गणेश चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है. गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) को विघ्न हर्ता कहा जाता है क्योंकि वह हमेशा अपने भक्तों की समस्याओं को दूर करते हैं और उनके जीवन में खुशियां भर देते हैं. इस वजह से इस साल लोगों को भगवान श्रीगणेश से काफी सारी उम्मीदे हैं क्योंकि ये साल बाकि सालों से अलग है. इस साल कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से बहुत से लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं. ऐसे में यदि आपने अभी तक अपने दोस्तों और परिजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं नहीं दी हैं तो जल्दी उन्हें ये मैसेज (Happy Ganesh Chaturthi Messages) भेजें और शुभकामनाएं दें.
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उदर जितना छोटा हो
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हों
Happy Ganesh Chaturthi

सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया
Happy Ganesh Chaturthi

भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम
Happy Ganesh Chaturthi

पग में फूल खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी ना हो दुखों का सामना
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी का रूप निराला
चेहरा कितना भोला भाला
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने ही संभाला
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेशा के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
Happy Ganesh Chaturthi

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
Happy Ganesh Chaturthi

अंधेरा दूर हुआ रात के साथ
नई सुबह आई बधाई लेकर साथ
अब आंखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं साथ लाया है
Happy Ganesh Chaturthi

गणपति बप्पा आये हैं
साथ खुशहाली लाए हैं
गणपति जी के आशीर्वाद से
हमने सुख के यह गीत गाए हैं
Happy Ganesh Chaturthi
आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी
Happy Ganesh Chaturthi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं