Ekadashi 2022 List: साल 2021 का आखिरी सफला एकादशी व्रत आज, जानिए 2022 में कब है यह एकादशी व्रत

नए साल की पहली एकादशी पौष पुत्रदा एकादशी है, जो 13 जनवरी दिन गुरुवार को है. पुराणों के अनुसार, एकादशी को 'हरी दिन' और 'हरी वासर' के नाम से भी जाना जाता है. साल 2021 का आखिरी एकादशी व्रत सफला एकादशी 30 दिसंबर दिन गुरुवार को है.

Ekadashi 2022 List: साल 2021 का आखिरी सफला एकादशी व्रत आज, जानिए 2022 में कब है यह एकादशी व्रत

Ekadashi 2022 List: साल 2022 में पड़ेंगी इतनी एकादशी, जानें तिथि और दिन

नई दिल्ली:

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. बता दें कि हर महीने की 11वीं तिथि एकादशी कहलाती है. ये तिथि शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष महीने में आती है, ऐसे में एक माह में दो बार एकादशी व्रत आता है. पुराणों के अनुसार, एकादशी को 'हरी दिन' और 'हरी वासर' के नाम से भी जाना जाता है. एक साल में 24 या 25 एकादशी व्रत होते हैं. पूर्णिमा के दिन पड़ने वाली एकादशी कृष्ण पक्ष की एकादशी कही जाती है. वहीं अमावस्या के बाद आने वाली एकादशी को शुक्ल पक्ष की एकादशी कही जाती है. साल 2021 का आखिरी एकादशी व्रत सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) 30 दिसंबर दिन गुरुवार को है. अब इसके बाद एकादशी व्रत नए साल 2022 (New year 2022) में आएंगे. नए साल की पहली एकादशी पौष पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) है, जो 13 जनवरी दिन गुरुवार को है. आइए जानते हैं कि नए साल 2022 में कब-कब हैं एकादशी (Ekadashi 2022) व्रत.

mg7ikkvs

नए साल 2022 के एकादशी व्रत | Ekadashi Dates In 2022

13 जनवरी, दिन: गुरुवार, पौष पुत्रदा एकादशी

28 जनवरी, दिन: शुक्रवार, षटतिला एकादशी

12 फरवरी, दिन: शनिवार, जया एकादशी

26 फरवरी, दिन: शनिवार, विजया एकादशी

14 मार्च, दिन: सोमवार, आमलकी एकादशी

28 मार्च, दिन: सोमवार, पापमोचिनी एकादशी

12 अप्रैल, दिन: मंगलवार, कामदा एकादशी

26 अप्रैल, दिन: मंगलवार, बरूथिनी एकादशी

12 मई, दिन: गुरुवार, मोहिनी एकादशी

26 मई, दिन: गुरुवार, अपरा एकादशी

10 जून, दिन: शुक्रवार, निर्जला एकादशी

24 जून, दिन: शुक्रवार, योगिनी एकादशी

u2okilj8

10 जुलाई, दिन: रविवार, देवशयनी एकादशी

24 जुलाई, दिन: रविवार, कामिका एकादशी

08 अगस्त, दिन: सोमवार, श्रावण पुत्रदा एकादशी

23 अगस्त, दिन: मंगलवार, अजा एकादशी

06 सितंबर, दिन: मंगलवार, परिवर्तिनी एकादशी

21 सितंबर, दिन: बुधवार, इंदिरा एकादशी

06 अक्टूबर, दिन: गुरुवार, पापांकुशा एकादशी

21 अक्टूबर, दिन: शुक्रवार, रमा एकादशी

04 नवंबर, दिन: शुक्रवार, देवुत्थान एकादशी या देवउठनी एकादशी

20 नवंबर, दिन: रविवार, उत्पन्ना एकादशी

03 दिसंबर, दिन: शनिवार, मोक्षदा एकादशी

19 दिसंबर, दिन: सोमवार, सफला एकादशी

साल भर के इन एकादशी व्रत में देवशयनी एकादशी और देवउठनी एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चार माह के लिए चले जाते हैं, इस वजह से चातुर्मास लग जाता है. मांगलिक कार्य चातुर्मास में नहीं होते हैं. देवउठनी एकादशी के दिन जब श्रीहरि योग निद्रा से बाहर आते हैं तो फिर से मांगलिक कार्य शुरु होते हैं और चातुर्मास का समापन हो जाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)