विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

जल्लीकट्टू शुरु करने के लिए मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

जल्लीकट्टू शुरु करने के लिए मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
जल्लीकट्टू : सांढ़ से लड़ाई (फाईल फोटो)
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता चाहती हैं अगले महीने पोंगल पर्व के दौरान जल्लीकट्टू या बुल फाइटिंग का खेल कराया जा सके, इसके लिए एक अध्यादेश लाया जाए। जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को संपर्क के दौरान यह अपील करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो कानून बनाने के लिए संसद के सत्र को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री को लिखे इस पत्र को बुधवार को मीडिया में जारी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा, "तमिलनाडु के लोगों की तरफ से मैं आपसे अध्यादेश को शीघ्र लाने का अनुरोध करती हूं।"

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : ये हैं भारत के पांच खास मंदिर, जिनके राज़ आज भी कोई नहीं जानता
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 

जयललिता ने सर्वोच्च न्यायालय के मई 2014 की अधिसूचना की चर्चा करते हुए कहा, "सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला दिया है कि जल्लीकट्टू पर्व में सांड का इस्तेमाल परफॉर्मिग जानवर की तरह नहीं किया जा सकता।"

उन्होंने कहा, "तमिलनाडु सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष एक समीक्षा याचिका दायर की है, जो लंबित है। तमिलनाडु के लोग जल्लीकट्टू समारोह में गहरी आस्था रखते हैं और उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जल्लीकट्टू, पोंगल, तमिलनाडु, जे. जयललिता, मुख्यमंत्री जयललिता, Jallikattu, Pongal, Tamil Nadu, J. Jayalalitha, CM Jayalalitha, Jallikattu In Tamil Nadu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com