विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

चर्च ऑफ इंग्लैंड में 20 साल बाद नियुक्त किया गया पहला अश्वेत पादरी

चर्च ऑफ इंग्लैंड में 20 साल बाद नियुक्त किया गया पहला अश्वेत पादरी
लंदन: चर्च ऑफ इंग्लैंड ने 20 साल बाद अपना पहला अश्वेत पादरी नियुक्त किया है। इस कदम को वरिष्ठ नेतृत्व के पदों पर अल्पसंख्यकों को बढ़ाने के रूप में देखा जा रहा है। 'गार्जियन' की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, डाउनिंग स्ट्रीट ने घोषणा की कि नाइजिरिया में जन्मे वोयिन करोवेई दोरगु दक्षिण-पूर्वी लंदन के एक शहर वूलविच के 13वें पादरी होंगे। उन्हें मार्च में शपथ दिलाई जाएगी।

चर्च ऑफ इंग्लैंड में दोरगु की नियुक्ति जॉन सेंटामु के करीब दो दशक से ज्यादा समय बाद पहले अश्वेत व जातीय अल्पसंख्यक (बीएमई) पादरी के रूप में हुई है। सेंटामु अभी यॉर्क में पादरी है।

साउथवार्क कैथ्रेडल में एक संवाददाता सम्मेलन में दोरगु ने कहा कि एक पादरी के रूप में उनकी एक प्राथमिकता वूलविच की जातीय विविधता का जश्न मनाना है। दोरगु ने कहा कि उनकी मंशा 'अश्वेत और जातीय अल्पसंख्यकों को व्यवसायों और मंत्रालयों में ज्यादा भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चर्च ऑफ इंग्लैंड, वोयिन करोवेई दोरगु, अश्वेत पादरी, Church Of England, Woyin Karowei Dorgu, Black Bishop