Chaitra Navratri 2024 Navami Date : चैत्र नवरात्रि पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. 9 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में मां के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. चैत्र नवरात्रि में हर दिन का विशेष महत्व है. अष्टमी-नवमी का दिन हर भक्त के लिए खास होता है. मान्यता है कि सच्चे मन से नौ दिनों तक मां जगत जननी के नौ स्वरूपों की पूजा करने से माता रानी की कृपा सदैव बनी रहती है. पहले दिन कलश स्थापना से लेकर नौवें दिन कन्या पूजन के साथ नवरात्रि का समापन किया जाता है. इस दिन रामनवमी (Ram Navami 2024) भी मनाई जाती है. बहुत से लोग मुहूर्त के अनुसार अष्टमी यानी आठवें दिन कन्या पूजन के साथ नवरात्रि संपन्न करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि का शुभ मुहूर्त कब और किस दिन पड़ रहा है...
चैत्र नवरात्रि 2024 की अष्टमी तिथि कब है
नवरात्रि के आठवें दिन महाअष्टमी होती है. इस दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है. इस बार चैत्र मास के शुक्ल की अष्टमी तिथि की शुरुआत 15 अप्रैल की दोपहर 12.11 बजे से होगी और अगले दिन 16 अप्रैल की दोपहर 01.23 बजे समाप्त होगी. ऐसे में चैत्र नवरात्रि में महाष्टमी 16 अप्रैल को होगी.
चैत्र नवरात्रि 2024 की नवमी तिथि कब है
महाअष्टमी के बाद नवमी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल दोपहर 1.23 बजे से होगी, जो अगले दिन यानी 17 अप्रैल दोपहर 3.14 बजे तक चलेगी. ऐसे में महानवमी 17 अप्रैल को होगी. नौ दिनों तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि का यह आखिरी दिन होगा. इसी दिन समापन के साथ महानवमी या राम नवमी मनाई जाएगी. इस दिन कई तरह के शुभ काम किए जाते हैं और नवरात्रि के व्रत का पारण भी किया जाता है.
चैत्र नवरात्रि 2024 नवमी का शुभ मुहूर्त
विजय मुहूर्त- दोपहर 2.34 बजे से दोपहर 3.24 बजे तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 6.47 बजे से शाम 7.09 बजे तक
व्रत पारण का समय- 17 अप्रैल दोपहर 03.13 बजे के बाद रहेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं