विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

माना जाता है कि मां दुर्गा को कुछ इस तरह अर्पित करेंगे फूल तो घर में आ जाएगी खुशहाली, प्रसन्न होंगी मां! 

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के प्रिय फूल उन्हें अर्पित करना शुभ माना जाता है. कहते हैं घर में सुख समृद्धि के दरवाजे खुल जाते हैं.

माना जाता है कि मां दुर्गा को कुछ इस तरह अर्पित करेंगे फूल तो घर में आ जाएगी खुशहाली, प्रसन्न होंगी मां! 
Chaitra Navratri: कहते हैं ये फूल मां दुर्गा को अर्पित करने पर वे प्रसन्न हो जाती हैं.

Chaitra Navratri: हिन्दू धर्म में नवरात्रि की विशेष मान्यता है. कहा जाता है कि ये ऐसा समय है जिसमें यदि मां दुर्गा को पूरे मन से प्रसन्न करने का प्रयास किया जाए तो वे खुश हो जाती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. वहीं, नवरात्रि (Navratri) के हर दिन का एक विशेष महत्व है और उसी तरह इन दिनों में फूल चढ़ाने की अपनी ही अलग विशेषता है. जहां एक तरफ कुछ फूलों (Flowers) से परहेज किया जाता है तो कुछ फूल ऐसे हैं जो पूजा में चढ़ाने पर घर में खुशहाली लाने वाले बताए जाते हैं. 

siobqun


नवरात्रि में माता को प्रसन्न करने वाले फूल 

कहा जाता है यदि नवरात्रि पर माता की इच्छानुसार उन्हें प्रिय फूल पूजा में अर्पित किए जाएं तो वे प्रसन्न हो जाती हैं. पूजा में इन फूलों को रखना विशेष महत्व रखता है.

कमल का फूल 

मां लक्ष्मी, दुर्गा मां (Durga Maa) और भगवान नारायण के हाथों में कमल का फूल देखने को मिलता है. ये फूल माता के अति प्रिय माने जाते हैं. 

गुलाब के फूल 

कहते हैं कि नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है और उन्हें लाल और पीले रंग के फूल अच्छे लगते हैं. स्कंदमाता के पसंदीदा होने के चलते नवरात्रि पर मंदिर में गुलाब के फूल चढ़ाए जाते हैं. 

roses generic
गेंदे के फूल 

पीले और संतरी रंग के गेंदे के फूल मंदिर सजाने के लिए हमेशा से इस्तेमाल में लाए जाते रहे हैं. इन फूलों को स्वास्थ्य, धन और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. 

मोगरे के फूल 

मां दुर्गा के रूप महागौरी के मोगरे के फूल प्रिय माने जाते हैं. कहते हैं नवरात्रि में मोगरे के फूलों के इस्तेमाल से घर का माहौल सकारात्मक बना रहता है और पूरे परिवार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. 

n09fscc8
चंपा के फूल 

नवरात्रि पर चंपा के फूल को बुद्धि, शक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है. चंपा के फूल खासकर मां सिद्धिदातरी को प्रसन्न करने के लिए उनपर अर्पित किए जाते हैं. 

अपराजिता के फूल 

हिन्दी धर्म में अपराजिता के फूलों का विशेष महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि गुरु शुक्राचार्य धरती पर अपराजिता के फूल लाए थे. इन फूलों को मां दुर्गा की पूजा में चढ़ाया जाना बेहद शुभ कहते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

नवरात्रि पर IRCTC की यात्रियों को सौगात, अब ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com