विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2023

नौकरी नहीं लग रही, पैसों की है तंगी तो एस्ट्रोलॉजर ने बताया सिरहाने रखें यह चीज, दूर होंगी सारी मुश्किलें

Measures to get money : जो लोग अक्सर पैसों की तंगी को लेकर परेशान रहते हैं या ऐसे लोग जिन्हें तमाम कोशिशों के बावजूद नौकरी नहीं मिल सकी. या जिन्हें लगता है कि उनका भाग्य ही उनके साथ नहीं है. एस्ट्रोलॉजर के बताए यह उपाय करें.

नौकरी नहीं लग रही, पैसों की है तंगी तो एस्ट्रोलॉजर ने बताया सिरहाने रखें यह चीज, दूर होंगी सारी मुश्किलें
Dhan ki kami door karne k upay : पैसों की कमी है तो करें यह उपाय.

Astro Tips: एस्ट्रोलॉजी (Astrology) में ऐसे बहुत से छोटे छोटे और आसान उपाय हैं जिन्हें आजमा कर आप बहुत आसानी से अपने जीवन मे बदलाव ला सकते हैं. आज के दौर में लोगों की सबसे बड़ी समस्या है समय की कमी, (Short Of Time) जिसके चलते वो कठिन और ज्यादा समय लेने वाले उपाय नहीं कर पाते. लेकिन कुछ उपाय ऐसे भी होते हैं जिन्हें बिना  ज्यादा वक्त  लगाए कर सकते हैं और ये करने में भी बहुत आसान होते हैं. एस्ट्रोलॉजी (Astrology) से जुड़ी ऐसी ही टिप्स देने वाले इंस्टाग्राम हैंडल एस्ट्रो बाय साधक ने कुछ ऐसे ही आसान टिप्स (Easy Astro Tips) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं.

पैसों की तंगी को दूर करेंगे ये आसान उपाय (These easy ways will remove the financial crisis)

किन परेशानियों में आएंगे काम ?

जो लोग अक्सर पैसों  की तंगी को लेकर परेशान रहते हैं. या, ऐसे लोग जिन्हें  तमाम कोशिशों के बावजूद नौकरी नहीं मिल सकी. या जिन्हें लगता है कि उनका भाग्य ही उनके साथ नहीं है. ऐसे लोग जिन्हें ये महसूस होता है कि वो अपने आसपास निगेटिव एनर्जी से घिरे हुए हैं वो भी इन उपायों को आजमा सकते हैं.

कौन से हैं ये उपाय?

ये उपाय इतना आसान है कि आपको सोते समय बस एक छोटा सा काम करना है. आपको ये पहचानना है कि आपको क्या परेशानी है और आप किस परेशानी से जुड़ा उपाय करना चाहते हैं. उसके आधार पर आपको बस एक चीज अपने सिरहाने रखनी है और सो जाना है. सिरहाने का अर्थ है अपने सिर के पास, सोते समय आपको वो वस्तु  याद से रखनी है बस अब ये भी जान लीजिए कि कौन सा कार्य सिद्ध करने के लिए सिरहाने क्या रखना चाहिए.

मोर का पंख

अपने सिरहाने मोर का पंख रख कर सोएंगे तो आपकी धन धान्य से जुड़ी समस्या दूर होगी.

लहसुन की  कली

लहसुन की गांठ से एक कली निकालें, उसे छील कर अपने सिरहाने रखने से आप निगेटिव एनर्जी से दूर रहेंगे.

हरी इलायची

रात में अगर गहरी नींद नहीं आती है तो हरी इलायची अपने सिरहाने रखे. ये उपाय सोए भाग्य को जगाने में भी कारगर है.

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्ते आपके आसपास पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखते हैं.

एक रु. का सिक्का

अपने सिरहाने एक रु. का सिक्का रखने से धन से जुड़ी समस्या खत्म हो जाती है.

हल्दी की गांठ

अगर आप नौकरी के लिए परेशान हैं और साथ ही धन धान्य से जुड़ी समस्या भी है तो सिरहाने हल्दी की गांठ रखना फायदेमंद हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मिस्र में फिल्मी गीत से पीएम मोदी का स्वागत, महिलाओं ने गाया ये फेमस गाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Astri Tips, Good Luck Remedy, एस्ट्रोलॉजी टिप्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com