विज्ञापन

Ekadashi 2025 : अपरा एकादशी के दिन करें ये 3 खास उपाय, श्री हरि की बरसेगी कृपा सारे कष्ट होंगे दूर

आप एकादशी को पूजा पाठ करने के साथ कुछ खास तरह के उपाय कर लेते हैं, तो फिर आपको इसके विशेष लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं उन रेमेडीज के बारे में....

Ekadashi 2025 : अपरा एकादशी के दिन करें ये 3 खास उपाय, श्री हरि की बरसेगी कृपा सारे कष्ट होंगे दूर
Apara Ekadashi rituals : आप यहां बताए जा रहे उपायों से भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं.

Apra Ekadashi upay : कल यानी 23 मई दिन शुक्रवार को अपरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. माना जाता है, इस दौरान सच्चे मन से श्री हरि की आराधना करने से सारी परेशानियां भगवान विष्णु हर लेते हैं. इससे जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही आप एकादशी को पूजा पाठ करने के साथ कुछ खास तरह के उपाय कर लेते हैं, तो फिर आपको इसके विशेष लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं उन रेमेडीज के बारे में....

अपरा एकादशी के दिन क्या करें - What to do on Apara Ekadashi

घी का दीया जलाएं

इस एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाते हैं, तो इससे भगवान विष्णु की कृपा बरसेगी. साथ ही आप इस दिन भगवान विष्णु का ध्यान करके तुलसी के पौधे की 7 बार परिक्रमा करें. इससे आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. 

केसर का दूध चढ़ाएं

इस दिन केले के पेड़ की धूप-दीप, रोली चावल से पूजा करते हैं तो फिर भगवान विष्णु को केसर का धूप अर्पित करें. फिर इस दूध को आप खुद ग्रहण कर लीजिए. इससे पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर होते हैं. 

नारियल का उपाय

व्यापार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो फिर आप अपरा एकादशी के दिन 11 गोमती चक्र और 3 छोटे एकाक्षी नारियल लीजिए और इन्हें मंदिर में स्थापित कर दीजिए, फिर इसकी पूजा करिए. आप इस नारियल को बांधकर ऑफिस या दुकान के मुख्य द्वार पर लटका दीजिए. इससे आपके व्यापार में मुनाफा होगा. 

कब है अपरा एकादशी - when is apra Ekadashi tithi 2025

अपरा एकादशी तिथि की शुरूआत 22 तारीख को रात 1:13 मिनट पर होगी, जिसका अंत 23 तारीख को रात में 11:30 मिनट पर होगी. ऐसे में अपरा एकादशी का व्रत 23 मई दिन शुक्रवार को रखा जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com