
बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ से बचने को ऑनलाइन समय लेने की सलाह
मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari temple) में दर्शन करने के अभिलाषी श्रद्धालुओं को कोविड-19 (Covid 19) के प्रसार को रोकने के ऐहतियाती उपाय के तौर पर ऑनलाइन समय लेने की सलाह दी गई है. यह जानकारी मंदिर के एक पदाधिकारी ने सोमवार को दी. मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन बुकिंग 25 अक्टूबर से अनिवार्य की गई थी लेकिन कुछ श्रद्धालु अभी भी इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाये श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
वृन्दावन में भक्त 17 अक्टूबर से कर सकेंगे बांकेबिहारी के नियमित दर्शन
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com