Vastu Shastra: घर में किस तरह के पौधे लगाने चाहिए और किस तरह के नहीं वास्तु यह भी बताता है. वास्तु शास्त्र में घर की दिशा, कहां क्या रखा जाना चाहिए, घर या ऑफिस में क्या बदलाव करने चाहिए आदि की सलाह दी जाती है. लोग अक्सर घर में पौधे (Plants) रखते हैं और मानते भी हैं कि पौधे घर के लिए कई तरह से अच्छे होते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे पौधे भी हैं जिन्हें घर की आर्थिक स्थिति के लिए बुरा माना जाता है. वास्तु के अनुसार घर में कभी भी इन पौधों को नहीं लगाना चाहिए नहीं तो परिवार को तंगी से गुजरना पड़ सकता है.
घर में कभी नहीं रखने चाहिए ये 5 पौधे | 5 plants to never keep in house
इमलीवास्तु के अनुसार इमली का पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) फैलाता है. ना ही घर में इस पौधे को लगाना चाहिए और ना ही कभी इमली के पेड़ के पास घर बनवाना चाहिए.
मेहंदीयूं तो मेहंदी का पौधा बेहद आम है और इसे सौंदर्य बढ़ाने, सिर या बालों पर लगाने के लिए दुनिया के अलग-अलग कोनों में इस्तेमाल भी किया जाता है, पर वास्तु इसके विषय में कुछ और कहता है. वास्तु (Vastu) के अनुसार घर में इमली का पौधा रखना अशुभ होता है.
बोनसाईयह एक ऐसा पौधा है जिसे इसकी खूबसूरती के चलते घर में रखा जाता है. ये पौधे बगानों और घर के बगीचे में तो अच्छे लगते हैं लेकिन घर के अंदर इन्हें रखना अच्छा नहीं माना जाता. कहते हैं ये घर में सुख-समृद्धि को बाधित करते हैं.
कपास
मान्यतानुसार इस पौधे को भी घर के अंदर रखने से बचना चाहिए. कपास या रेशमी कपास घर के लिए शुभ नहीं माना जाता.
वास्तु (Vastu Shastra) कहता है कि घर के अंदर रखा जाने वाला कोई भी पौधा सूखा हुआ नहीं होना चाहिए क्योंकि सूखे हुए पौधे घर की आर्थिक स्थिति को खराब करते हैं. वास में भी सूखे हुए फूल रखना अशुभ माने जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मदुरै में धूमधाम से निकली रथ यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं