विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2016

शिरडी साईंबाबा मंदिर में दुघर्टनावश गोली चली, कोई घायल नहीं

शिरडी साईंबाबा मंदिर में दुघर्टनावश गोली चली, कोई घायल नहीं
फाइल फोटो
शिरडी: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की राइफल से कल दुर्घटनावश गोली चलने के कारण अफरा-तफरी मच गयी। मंदिर के गेट नंबर दो पर तैनात कांस्टेबल नकुल फाल्के ड्यूटी खत्म होने के बाद अपना हथियार सहकर्मी को सौंप रहा था, उसी दौरान हादसा हुआ।

अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक सौरभ त्रिपाठी ने मौका मुआयना करने के बाद कहा, ‘‘पहली नजर में, राइफल सौंपते वक्त उसका ट्रिगर गलती से दब जाने के कारण यह हादसा हुआ लगता है। हमने हथियार को जब्त कर लिया है और जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।’’ 

साईबाबा ट्रस्ट के अधिकारी अप्पासाहेब शिंदे ने कहा, ‘‘इस प्रसिद्ध मंदिर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को हथियार चलाने का समुचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि ऐसी घटना ना हो।’’
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साईंबाबा मंदिर , शिरडी साईंबाबा, Saibaba Temple, Shirdi Saibaba Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com