विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 31, 2023

वास्तु शास्त्र के अनुसार इन 3 जानवरों को पालना शुभ माना जाता है, कहते हैं देवी-देवताओं का घर में होता है वास 

Vastu Shastra for Pets: वास्तु शास्त्र के अनुसार जानें घर में किन जानवरों को पालना शुभ और अच्छा माना जाता है.

Read Time: 3 mins
वास्तु शास्त्र के अनुसार इन 3 जानवरों को पालना शुभ माना जाता है, कहते हैं देवी-देवताओं का घर में होता है वास 
Vastu Shastra: घर में नए पालतू जानवर को लाने की सोच रहे हैं तो एक बार वास्तु की राय भी सुन लीजिए.

Vastu Shastra: घर में जानवर कई लोग पालते हैं और यकीनन जिस जानवर (Animal) को घर लाया जाए उससे प्रेम भी हो जाता है. जानवर होते भी ऐसे प्राणी हैं जो थोड़ी सी भी देखभाल के बदले आपकी तरफ पूरी तरह वफादार हो जाते हैं. घर में क्या बड़े और क्या बच्चे, इन मासूम पालतू जानवरों (Pet Animals) के साथ सभी का मन लग जाता है. वास्तु शास्त्र में भी घर में जानवर पालने का विशेष महत्व माना गया है, इतना ही नहीं ये भी बताया गया है कि कौनसे जानवर घर में रखने शुभ होते हैं. 

असल में वास्तु शास्त्र यह निर्धारित करता है कि किस दिशा के मुताबिक घर में क्या होना चाहिए, लेकिन इसके साथ ही वास्तु में इस बात का भी जिक्र है कि मनुष्य और प्रकृति के अन्य प्राणियों के बीच सबसे बेहतर सामंजस्य किनके बीच बैठता है. इसी के आधार पर आइए जानें घर में कौनसे जानवर वास्तु के अनुसार अच्छे माने गए हैं. 
  

वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ माने जाने वाले पालतु जानवर | Lucky Pets According To Vastu Shastra 

मछली (Fish) 

मछलियों को घर में रखना सुख-समृद्धि लाने वाला माना जाता है. कहते हैं जिस घर में गोल्डन मछली होती है वहां खुशहाली बनी रहती है. वास्तु के अनुसार फिश टैंक को उत्तर-पूर्वी या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए क्योंकि ये दिशाएं नकारात्मकता को दूर रखती हैं. 

be3blv9o
कुत्ता  (Dog)

घर में कुत्ते को पालतू जानवर के रूप में रखना बेहद आम है. मान्यतानुसार कुत्ते को भगवान कालभैरव का सेवक भी मानते हैं. साथ ही, यह भी कहा जाता है कि कुत्ता पालने से घर में महालक्ष्मी का आगमन होता है और वे घर में निवास करती हैं.

6qhaqbno
खरगोश (Rabbit)


वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में खरगोश रखने पर नकारात्मक ऊर्जा का क्षय होता है और घर सकारात्मकता से भर जाता है. घर की सुख-समृद्धि और खुशहाली को बनाए रखने के लिए खरगोश पाला जाता है. 

rabbits


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद, कुबेर होंगे प्रसन्न, ज्येष्ठ पूर्णिमा पर इन राशि के जातकों को हो सकता है लाभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार इन 3 जानवरों को पालना शुभ माना जाता है, कहते हैं देवी-देवताओं का घर में होता है वास 
तुलसी की इस तरह करेंगे पूजा तो घर में आ जाएगी सुख-समृद्धि, पौधे पर अर्पित करें ये चीजें
Next Article
तुलसी की इस तरह करेंगे पूजा तो घर में आ जाएगी सुख-समृद्धि, पौधे पर अर्पित करें ये चीजें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;