
आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ किसी तरह का तकरार नहीं करेगी, बल्कि उसके साथ हर कदम पर सहयोग करेगी।
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से जीते 'आप' के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, हमारी रणनीति केंद्र सरकार के साथ सहयोग करने की होगी। भारद्वाज ने कहा कि उनकी पार्टी और संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के लिए पूरी तैयारी की थी और जनता ने उन्हें इसलिए वोट दिया, क्योंकि वह मौजूदा व्यवस्था से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है। हम जनता के साथ हैं।
भारद्वाज से यह पूछे जाने पर कि पार्टी की इस भारी जीत की वजह क्या रही, उन्होंने कहा, जनता ने हमारे 49 दिनों के शासन और केंद्र में बीजेपी के आठ-नौ महीनों के शासन की तुलना की और उन्हें लगा कि बीजेपी सिर्फ एक विशेष वर्ग को खुश करने में लगी है, इसलिए उन्होंने हमें मौका देने का फैसला किया।
बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को लेकर पूछे गए सवाल पर भारद्वाज ने कहा, हम चाहते हैं कि वह अपनी सीट से जीतें, ताकि विधानसभा में हमारे साथ शामिल हों। बेदी हालांकि अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णा नगर से चुनाव हार गईं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं