विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2014

मोदी ने कहा, देश के लिए मतदान करें और सही उम्मीदवार चुनें

मोदी ने कहा, देश के लिए मतदान करें और सही उम्मीदवार चुनें
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव विकसित भारत की आधारशिला रखने के लिए ऐतिहासिक अवसर है।

मोदी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तारीख की घोषणा के किए जाने के बाद ट्विटर पर लिखा, 2014 का चुनाव विकसित भारत की आधारशिला रखने के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा। मैं आप सभी से भारत के लिए मतदान करने और सही उम्मीदवार का चुनाव करने की अपील करता हूं।

उन्होंने कहा, चुनावी बिगुल बज गया है। निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने के लिए शुभकामनाएं और लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए जनता को बधाई।

मोदी ने लगभग 10 करोड़ नए मतदाताओं का स्वागत करते हुए उनसे 9 मार्च को मतदाता सूची में नाम की जांच करने की मांग की है।

उन्होंने कहा, मैं 10 करोड़ नए मतदाता का विशेष तौर पर स्वागत करता हूं। भारत के लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखने और मजबूत बनाने में आपको महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। 9 मार्च को सभी योग्य मतदाताओं को उनके पंजीकरण सुनिश्चित करने का एक मौका देने के लिए निर्वाचन आयोग के प्रति आभार प्रकट करता हूं। इस अवसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने कहा,  मैं भारत की जनता से देश की उन्नति के सपने को साकार करने के लिए भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत देने और मिशन 272 प्लस पूरा करने की मांग करता हूं। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने चुनाव जीतने की उम्मीद जाहिर की।

छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए राजनाथ ने कहा, हमारा लक्ष्य 272 प्लस है और रैलियों में जनता से मिल रहे समर्थन से हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, चुनाव आयोग, चुनाव कार्यक्रम 2014, Narendra Modi, Lok Sabha Elections 2014, General Elections 2014, Election Commission Of India, Poll Dates, Election Dates