विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2014

महाराष्ट्र से कांग्रेस-राकांपा सरकार उखाड़ फेंकें : अमित शाह

महाराष्ट्र से कांग्रेस-राकांपा सरकार उखाड़ फेंकें :  अमित शाह
फाइल फोटो
कोल्हापुर:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को महाराष्ट्र से घोटाले में डूबी कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सरकार उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

शाह ने 15 अक्टूबर के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि कांग्रेस और राकांपा ने पिछले 15 वर्षो में अपने शासन के दौरान राज्य को 'बर्बाद' कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, शरद पवार (राकांपा अध्यक्ष) ने राजनीति का जैसा व्यापारीकरण किया वैसा देश में किसी दूसरे नेता ने नहीं किया..अजीत पवार घोटालों में संलिप्त थे..राज्य में एक के बाद एक कुल 11,88,000 करोड़ रुपये के घोटाले हुए।

शाह ने कहा कि घोटाले में गए 11,88,000 करोड़ रुपये राज्य की कम से कम पांच साल की अर्थव्यवस्था चलाने के लिए पर्याप्त थे।

शाह यहां होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कोल्हापुर पहुंचे। राकांपा ने दो दिन पहले यहीं से अपना अभियान शुरू किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, महाराष्ट्र, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Amit Shah, Maharashtra Assembly Elections 2014, Maharashtra Polls, Congress-NCP, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014, Maharashtra Assembly Polls 2014, शिवसेना-बीजेपी गठबंधन, Shivsena-BJP Alliance