विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव परिणाम की घोषणा का रास्ता किया साफ

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव परिणाम की घोषणा का रास्ता किया साफ
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव के नतीजों की घोषणा का रास्ता साफ करते हुए आज चुनाव पर्यवेक्षक से कहा कि छह मई को इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएं।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए न्यायमूर्ति एआर दवे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि सीलबंद लिफाफे में पेश किए गए नतीजे कोर्ट द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक न्यायमूर्ति एनएम कासलीवार के पास भेज दिए जाएं ताकि वह चुनाव परिणाम घोषित कर सकें। बीसीसीआई को लगता है कि इस चुनाव के नतीजे आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के पक्ष में जा सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव नतीजों से अगर किसी को शिकायत हो तो वह उसे उचित प्राधिकार के समक्ष चुनौती दे सकता है।

शीर्ष अदालत ने 20 नवंबर, 2013 को रिटायर्ड जज कासलीवाल को चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की देखरेख में 19 दिसंबर को संपन्न चुनावों में ललित मोदी को चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ललित मोदी, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, राजस्थान क्रिकेट संघ, सुप्रीम कोर्ट, आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी, बीसीसीआई, Lalit Modi, Rajasthan Cricket Association, RCA, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com