प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 14 मई को विदाई रात्रिभोज देंगी।
सूत्रों के अनुसार मनमोहन सिंह को एक स्मृतिचिह्न दिया जा सकता है, जिस पर कांग्रेस कार्यसमिति के सभी सदस्यों और केंद्रीय मंत्रियों के हस्ताक्षर हो सकते हैं।
यूपीए अध्यक्ष सोनिया की यह रात्रिभोज लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित होने से दो दिन पहले हो रही है। प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के अगले दिन 17 मई को अपना पद छोड़ देंगे। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ही अगली बार इस पद की दौड़ में शामिल नहीं होने की घोषणा की थी। उन्होंने दस साल तक यूपीए सरकारों की कमान संभाली। अपना पद छोड़ने से एक दिन पहले वह राष्ट्र के नाम अपना विदाई भाषण देने वाले हैं।
कांग्रेस के नेता हमेशा से प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी के बीच के संबंध को आदर्श कार्यविभाजन बताते रहे हैं, जिससे सरकार और पार्टी के बीच तालमेल बना रहा। कांग्रेस हमेशा से कहती रही है कि पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के बीच इससे बेहतर संबंध नहीं हो सकता है और वह इन दोनों के बीच मतभेद की खबरों को अफवाह और दुष्प्रचार कहकर खारिज करती रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं