महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम के बाद सरकार गठन के संबंध में चल अटकलों के बीच खबर है कि शिवसेना, सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने को राजी हो गई है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवसेना के दो नेता दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
एनडीटीवी के सूत्रों का कहना है कि शिवसेना के नेता अनिल देसाई और सुभाष देसाई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। दोनों नेता भाजपा के महाराष्ट्र प्रभारी जेपी नड्डा से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में शिवसेना अपनी मांग के संबंध में भाजपा से बात करेगी।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में हाल में जारी हुए चुनाव परिणामों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। और उसे राज्य में 123 सीटों पर कामयाबी मिली है। वहीं शिवसेना को 63 सीटें मिली हैं और राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 146 सीटों की आवश्यकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं