विज्ञापन
This Article is From May 04, 2014

इलाहाबाद में कांग्रेस-सपा कार्यकर्ताओं में झड़प, लाठीचार्ज में 12 घायल

इलाहाबाद:

इलाहाबाद में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार को मारपीट हो गई।

घटना मुट्ठीगंज इलाके में शनिवार शाम उस वक्त हुई जब समाजवादी पार्टी के निवर्तमान सांसद रेवती रमण सिंह और कांग्रेस के उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नंदगोपाल नंदी प्रचार के दौरान आमने-सामने हो गए। दोनों के समर्थकों के बीच तीखी बहसबाजी होने लगी, जो जल्द ही हिंसक रूप में तब्दील हो गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की बजाय उन पर ही लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में दर्जन भर लोग से ज्यादा घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Allahabad, Congress, Samajwadi Party, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com