बीजेपी में बड़े नेताओं की सीट को लेकर मचा घमासान अब वाराणसी से लखनऊ पहुंच गया है। वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी और मुरली मनोहर जोशी को लेकर असमंजस के बादल छंटे भी नहीं है कि नया विवाद लखनऊ सीट को लेकर खड़ा हो गया है।
एनडीटीवी के कमाल खान से लालजी टंडन की खास बातचीत
सूत्रों के अनुसार पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह अपनी गाजियाबाद सीट छोड़कर लखनऊ से उम्मीदवार बन सकते हैं। ऐसे में लखनऊ से पार्टी के सांसद लालजी टंडन नाराज बताए जा रहे हैं, हालांकि एनडीटीवी से बातचीत में लालजी टंडन ने साफ कर दिया कि वह नरेंद्र मोदी के लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं और वह चाहें तो लखनऊ से चुनाव लड़ सकते हैं।
वहीं राजनाथ सिंह की लखनऊ से उम्मीदवारी की खबरों को उन्होंने पूरी तरह से काल्पनिक करार दिया है। टंडन ने कहा कि राजनाथ की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी में उनसे किसी ने बात नहीं की है हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं और पार्टी जो तय करेगी, वह मानने के लिए तैयार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं