
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत शामिल नहीं होंगे। दरअसल, रजनीकांत, सलमान खान, लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन सहित उन सितारों में शामिल थे, जिन्हें राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, रजनीकांत ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को दिए गए निमंत्रण को लेकर तमिलनाडु में हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते न जाने का फैसला किया है, लेकिन रजनीकांत की ओर से बयान आया है कि वह हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग संबंधी व्यस्तता के कारण नहीं आ रहे हैं।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता, जिनके नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध माने जाते हैं, ने भी इस कार्यक्रम का बायकॉट किया है। साथ ही वह इस कार्यक्रम में अपना कोई प्रतिनिधि भी नहीं भेज रही हैं। उन्होंने राजपक्षे को दिए निमंत्रण को 'दुर्भाग्यपूर्ण' और तमिलों की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला बताया है।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान रजनीकांत से उनके घर पर मिले थे। हालांकि दोनों ने इस मुलाकात को राजनीति से दूर बताया था, यद्यपि रजनीकांत के लाखों के प्रशंसक होने की वजह से तमाम राजनेता उनके घर जाते रहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं