
एक्जिट पोल में आप को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिलने की संभावना जताये जाने के बीच राजधानी में झाड़ू की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं में इसकी काफी मांग है।
राजधानी दिल्ली के विभिन्न बाजारों में झाड़ू की जो कीमत 40 रुपये और 60 रुपये थी, वह बढ़कर कम से कम 100 रुपये हो गई है क्योंकि इसकी बिक्री में तेजी आयी है।
मध्य दिल्ली के गोल मार्केट के एक दुकानदार ने कहा, 'कल रात मेरी दुकान में कुछ झाड़ू थीं लेकिन क्या वर्तमान में आपको एक भी दिख रही है? मैंने आखिरी झाड़ू 120 रुपये की बेची।' ऐसे ही एक अन्य दुकानदार अनंतराम ने कहा, 'मैंने पिछले दो दिनों में कई झाड़ू बेची हैं, कुछ ही बची हैं।
जब मैंने सुबह आपूर्तिकर्ता से कुछ झाड़ू की आपूर्ति करने को कहा तो उसने कहा कि एक सप्ताह से पहले एक भी झाड़ू उपलब्ध नहीं होगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं