
दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल के शनिवार को शपथ ग्रहण करने के दौरान पीएम मोदी समारोह में मौजूद नहीं रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री इस दिन महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे और उनका मुंबई, पुणे और बारामती जाने का कार्यक्रम पहले से तय था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में 14 फरवरी को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं। अन्ना हजारे की अगुवाई में इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने वाले केजरीवाल के लिए रामलीला मैदान उनके रणक्षेत्र का महत्वपूर्ण अंग रहा है।
दिल्ली सरकार, उत्तर दिल्ली नगर निगम और लोक निर्माण विभाग शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान को तैयार करने में जुटा है।
एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मैदान को समतल करने का काम पहले ही पूरा हो चुका है, क्योंकि हमने हाल ही में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए इसे तैयार किया था। हम चलित शौचालयों जैसी साफ सफाई-व्यवस्थाओं पर काम कर रहे हैं, जिन्हें समारोह से कुछ दिन पहले ही लगा दिया जाएगा।
बैठने की व्यवस्था दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही है, जिसने करीब 40 हजार सीटों के लिए जगह बनाई है, जिसमें वीआईपी दीर्घा भी शामिल है। 29 दिसंबर, 2013 को केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं